‘कन्हैया मित्तल BJP के प्रचारक नहीं रहे, उन्होंने सनातन...’, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: भजन गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसकी सूचना से इनकार किया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद एक के बाद एक कई नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी से किनारा कर लिया है. इसी बीच बीजेपी के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आने वाले सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भी कांग्रेस में जाने की खबरें आ रही हैं. कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी नेता ज्ञान चंद गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है.
बीजेपी नेता ने कहा कि कन्हैया मित्तल कभी भी बीजेपी के प्रचारक नहीं रहे, उन्होंने हमेशा सनातन का प्रचार किया है. आज भी वे सनातन के साथ खड़े हैं. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि कन्हैया मित्तल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
#WATCH पंचकुला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कहा, "कन्हैया मित्तल कभी भी भाजपा के प्रचारक नहीं रहे, उन्होंने हमेशा सनातन का प्रचार किया है। आज भी वे सनातन के साथ खड़े हैं... मुझे ऐसी कोई… pic.twitter.com/kpqctdS7BV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024 [/tw]
'जो राम को लाए हैं' गाने से चर्चित हुए कन्हैया मित्तल
बता दें कि भजन गायक कन्हैया मित्तल 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने से ज्यादा चर्चित हुए थे. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इस गाने के माध्यम से खूब प्रचार-प्रसार किया था. इसके बाद कन्हैया मित्तल बीजेपी के कई कार्यक्रमों में भी अक्सर देखे जाते रहे हैं. अभी अगस्त महीने में ही कन्हैया मित्तल ने चंडीगढ़ से हिसार के अग्रोहा धाम के लिए पदयात्रा की थी. इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसमें कन्हैया मित्तल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री असीम गोयल के साथ नजर आए थे.
कांग्रेस में शामिल होने को लेकर क्या बोले कन्हैया मित्तल?
कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कन्हैया मित्तल ने कहा कि मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया. अब मुझे लगता है किसी पार्टी से जुड़ना चाहिए. अगर बात बनती है तो वे कांग्रेस में जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा हम राम को मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि कांग्रेस राम विरोधी है. वहां भी राम को चाहने वाले और सनातनी लोग है.
यह भी पढ़ें: 'भगवान अरविंद केजरीवाल से...', हरियाणा में सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, दिल्ली CM के लिए की ये मांग