BJP Leader Surendra Jawahra Shot Dead: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बीजेपी नेता की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद है जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंडलाना ब्लॉक के गांव जवाहरा में बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की होली की रात उनके ही गांव में घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.
हमलावर मन्नू पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही सुरेंद्र अपने चाचा सुल्तान सिंह के साथ होली मिलन के बाद अपने घर को ओर लौट रहे थे वैसे ही हमलावर ने पीछे से पहले सुरेंद्र की कमर पर गोली दाग दी. जान बचाने के लिए सुरेन्द्र अपने घर की ओर भागने लगे लेकिन हमलावर ने उनका पीछा किया उन्हें घर के सामने ही परचून की दुकान के अंदर कनपटी पर एक और गोली दाग दी जिससे मौके पर ही सुरेंद्र की मौत हो गई.
इसके बाद चाचा सुल्तान ने सुरेंद्र को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर मन्नू ने सुल्तान सिंह के सिर पर बंदूक की बट से तीन बार वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. चाचा का कहना है कि जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद था. लेकिन ये मामला कोर्ट में चल रहा है.
मृतक के पिता ने कहा मैं अपने खेत में था जब मुझे जाकर एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे बेटे को गोली मार दी और यह भी कहा कि मन्नू ने गोली मार दी. जमीन की लेकर दोनों के बीच विवाद था. इससे पहले इनके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था यह पहली बार ही था और उसने मेरे बेटे का काम ही खत्म कर दिया.
ऋषिकांत, एसीपी, गोहाना ने इस मामले में आरोपी मन्नू उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में हत्या करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR की गई है, जिसमें से एक मुख्य आरोपी मन्नू पुलिस की गिरफ्त में है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
गांव में आरोपी मन्नू और मृतक सुरेंद्र के घरों के बीच लगभग 100 मीटर फासला है.मृतक के घर में मातम की चीखें और रिश्तेदारों और गांव वालों का जमावड़ा है तो दूसरी ओर आरोपी के घर पर भी सन्नाटा पसरा है. आरोपी की मां ने बिना कैमरे की शर्त पर बताया कि जमीन को लेकर भी विवाद था.5 लाख रुपये भी बयाना के तौर पर सुरेन्द्र ने दिए थे. लेकिन किसी वजह से ये सौदा आगे नहीं बढ़ पाया. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे जमीन विवाद है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में गरज के साथ बारिश और आंधी- तूफान, ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग के अलर्ट में क्या?