हरियाणा सरकार में होंगे 2 डिप्टी सीएम? रेस में ये नाम, एक तीर से कई समीकरण साधेगी BJP
Haryana Election Results: BJP की जीत के बाद हरियाणा को दो डिप्टी CM मिल सकते हैं, जिनमें से एक अहीरवाल क्षेत्र से तो दूसरा दलित समुदाय से हो सकता है. दोनों ही समुदायों से BJP को इस बार अच्छे वोट मिले.
![हरियाणा सरकार में होंगे 2 डिप्टी सीएम? रेस में ये नाम, एक तीर से कई समीकरण साधेगी BJP Haryana BJP two Deputy CM From yadav Dalit Community in Nayab Singh Saini New Cabinet हरियाणा सरकार में होंगे 2 डिप्टी सीएम? रेस में ये नाम, एक तीर से कई समीकरण साधेगी BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/6a1591c20e6a302d9a5ce72045cbdcd11728450161895584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana New Deputy CM Face: हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अब कुछ दिनों में नई सरकार का गठन हो जाएगा. इसके लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक नए विधायकों के साथ बैठक करेंगे और नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी का नाम लगभग तय है. बैठक के बाद आधिकारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, हरियाणा को दो उप मुख्यमंत्री भी मिल सकते हैं.
नायब सिंह सैनी को लाडवा विधानसभा सीट से बड़ी जीत हासिल हुई. अहीरवाल क्षेत्र में आने वाली ये सीट यादव बहुल है. अहीरवाल क्षेत्र पिछले 10 साल और तीन चुनाव से लगातार बीजेपी का साथ दे रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा अगला एक डिप्टी सीएम भी इस क्षेत्र से आ सकता है.
दलित समुदाय से भी हो सकता है डिप्टी सीएम
कयास लगाए जा रहे हैं कि सियासी गणित लगाते हुए बीजेपी इस बार दूसरा उप मुख्यमंत्री दलित समुदाय से चुन सकती है. दरअसल, इस बार के चुनाव में दलित समुदाय (खासकर गैर-जाटव) ने फिर से बीजेपी को चुना है और पार्टी के लॉयल वोटर के रूप में देखे जा रहे हैं.
क्या अनिल विज बनेंगे मंत्री?
बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अब सातवीं बार विधायक बन गए हैं. चुनाव की शुरुआत से लेकर चुनाव के नतीजों तक अनिल विज लगातार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताते रहे हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी उन्हें नई कैबिनेट में किसी मंत्री का पद देती है या नहीं?
कैबिनेट में जाट नेताओं को मिलेगी जगह?
जाट नेता महिपाल ढांडा को हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट से जीत हासिल हुई है. संभावना है कि उन्हें भी बीजेपी सरकार की नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं, जाट बहुल सीट ऊचाना कलां से जीतने वाले ब्राह्मण नेता देवेंद्र अत्री के लिए भी पार्टी कुछ बड़ा सोच सकती है, क्योंकि आजादी के बाद से यह पहली बार है जब ये सीट बीजेपी के पास आई है और इसका श्रेय यहां के नवनिर्वाचित विधायक को जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को कैसे लगा झटका? CM सैनी के 10 में से आठ मंत्री हार गए चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)