Elections 2024 News: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी वहीं जादू चलेगा जो अभी हाल के चुनाव में हमारा जादू चला था और अब जहां-जहां चुनाव होंगे, वहीं जादू चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को विकसित भारत की ओर लेकर जाना चाहते हैं और लोग उनके विकसित भारत के साथ चलना चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि हमारे प्रदेशों में भी विकास हो, हम भी विकसित भारत का हिस्सा बन सके.
विकसित भारत के बारे में क्यों नहीं सोच सका- अनिल विज
मंत्री विज ने आगे कहा कि कोई और प्रधानमंत्री विकसित भारत के बारे में क्यों नहीं सोच सका, जवाहर लाल नेहरू ने कभी नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने कभी नहीं सोचा, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने कभी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि केवल पीएम मोदी ने ये सोचा कि हमारे से बाद जो देश आजाद हुए थे वो विकसित हो गए, जो मूलभूत सुविधाएं थीं, वो सारी वहां मिल चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि हम आज भी बिजली, पानी, नाली, सड़क, सफाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का टारगेट तय किया है. राज्य भी चाहते हैं कि हम भी उस श्रेणी में आए, हम भी उसी श्रेणी से आगे बढ़े, इसलिए जहां भी चुनाव होंगे, लोग बीजेपी को वोट देंगे.
लगाया जनता दरबार
परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया. इसमें लोग अपनी शिकायतें लेकर मंत्री के पास पहुंचे. उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में सुनवाई के दौरान मंत्री के कड़े तेवर दिखाई दिए. जनता दरबार में ज्यादातार समस्याएं बिजली, पानी, साफ-सफाई की देखने को मिलीं. विज ने अधिकारियों को कई समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:Haryana: लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार, लगे ये गंभीर आरोप