Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है, जिसका वीडियो 31 अगस्त को सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. मामले को लेकर 29 अगस्त को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी हैं. नाबालिग आरोपियों को सुधार गृह भेजा गया है.
जानें क्या है पूरा घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार, 27 अगस्त को गोमांस खाने को लेकर बाढड़ा कस्बे के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था. झुग्गियों में असम के कुछ लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं. आरोप है कि गौसेवक ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों का खाना चेक किया और उनसे मारपीट की. लोगों ने बताया कि वो गौसेवकों से बोल रहे थे कि मांस भैंस का है लेकिन गौसेवकों ने गाय का मांस बोलकर उनके साथ मारपीट की. तभी कुछ देर में पुलिस आ गई और सभी लोगों को (गौसेवकों और झुग्गी वालों को) थाने लेकर चली गई. पुलिस ने मांस को लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया.
इसके बाद हंसावास खुर्द की झुग्गी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बनी दूसरी झुग्गी से गौसेवकों ने शब्बीर मलिक और दूसरे व्यक्ति को कूड़ा उठाने के लिए बुलाया और उनके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया तब गौसेवकों ने शब्बीर मलिक और दूसरे व्यक्ति को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और तकरीबन 3 किमी दूर भांडवा गांव के पास ले जाकर वहां दोबारा मारपीट की. शब्बीर मलिक की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज फिलहाल दिल्ली में चल रहा है. शब्बीर मलिक के परिवार वाले उसे लेकर पश्चिम बंगाल लेकर चले गए.
घटना पर क्या बोले सीएम सैनी?
चरखी दादरी की घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. चरखी दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. गौमाता की रक्षा के लिए कानून बनाया गया है. इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. मैं उन युवकों से कहना चाहूंगा कि वे इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त न हों, इससे बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'ये हत्यारे पूरी दुनिया में...', हरियाणा में बीफ खाने के शक में युवक की हत्या पर बोले संजय सिंह