Haryana Election: हरियाणा चुनाव में CM नायब सैनी की बदलेगी सीट? अभी करनाल से हैं विधायक
Haryana Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान करनाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम सैनी ने जीत हासिल की थी. उनके पहले मनोहर लाल खट्टर यहां से विधायक रह चुके हैं.

Haryana Assembly Election: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाड़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सीएम सैनी अभी करनाल से विधायक हैं. जब नायब सैनी सीएम बने थे तब वो विधानसभा के सदस्य नहीं थे. तब वो करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे. करनाल विधानसभा सीट से मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई. बीते लोकसभा चुनाव के साथ ही इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए. नायब सैनी ने यहां से जीत दर्ज की.
हरियाणा में बीजेपी में टिकट को लेकर मंथन का दौर जारी है. हरियाणा बीजेपी कोर कमेटी की बैठक गुरुवार (29 अगस्त) को सुबह दिल्ली में होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सुबह 10.30 बजे बैठक होगी. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं. सीएम सैनी, धर्मेंद्र प्रधान, विप्लव देव, सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और अन्य नेता इसका हिस्सा होंगे. हरियाणा में टिकट वितरण को लेकर गुरुवार शाम होने केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरी थी. क्या ऐसा ही प्रयोग हरियाणा में भी होगा या फिर सीएम नायब सिंह के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, ये आने वाले समय में पता चलेगा.
सीएम नायब सिंह सैनी ये दावा कर रहे है कि हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार में वापसी होगी. वो पार्टी के चुनावी प्रचार को घार देने में जुट गए हैं. बुधवार (28 अगस्त) को सीएम नायब सैनी जींद के निडानी गांव से गुजरते समय अपने काफिले को छोड़कर सड़क से गुजर रही एक बैलगाड़ी में सवार हो गए. सीएम सैनी की बैलगाड़ी की सवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी है.
सीएम सैनी ने इस दौरान ना केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि बैलगाड़ी स्वयं हांकी भी. हालांकि इस दौरान वह महिला सैनी के बगल में बैठी रही जिसकी वह बैलगाड़ी थी.
मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी बैलगाड़ी में सवार थे. इस दौरान सैनी ने बैलगाड़ी में सवार गांव की कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना. उसके बाद जींद से मुख्यमंत्री समालखा के लिए निकल गए .कुछ समय पहले मुख्यमंत्री सैनी की एक खोखे पर खुद चाय बनाकर पीने के अलावा वहां मौजूद अन्य लोगों को चाय पिलाने का एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

