(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरुग्राम में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भीख मंगवाने के लिए किया था अगवा, तीन गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम में मंगलवार की शाम मासूम के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की दो विशेष टीम गठित की गईं. अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया.
Haryana News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करने में आज (बुधवार) बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के चंगुल से पांच वर्षीय बच्चे को भी मुक्त कराया गया है.
गिरोह ने बच्चे का मंगलवार को अपहरण कर लिया था. पुलिस ने बताया कि कल शाम बेहरामपुर गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि पांच वर्षीय बेटे को खेलने के दौरान अज्ञात महिला उठाकर ले गई.
मासूम के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की दो विशेष टीम गठित की गईं. पुलिस अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया. संदिग्धों के सेक्टर 52 इलाके में होने की सूचना मिली. विशेष टीम ने देर रात छापेमारी कर तीन लोगों को धर दबोचा.
बच्चा चोर गिरोह का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाओं शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय वर्षा, 23 वर्षीय आशा उर्फ सपना और उसके 27 पति वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं मंगलवार को बच्चे का अपहरण करने के लिए बेहरामपुर गांव आई थीं. महिलाओं की नजर खेल रहे बच्चे पर पड़ी. वर्षा अपहरण कर बच्चे को घाटा गांव ले आई.
दो महिलाएं समेत तीन अरेस्ट
घाटा गांव से मुकुल और सपना बच्चे को किराए के कमरे में ले आए. उन्होंने बच्चे को बिहार ले जाने की योजना बनाई थी. पुलिस ने समय रहते बच्चे को बचा लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को सड़कों पर भीख मंगवाने के लिए अगवा किया था. उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. बच्चा चोर गिरोह के खुलासे से गुरुग्राम में सनसनी मची हुई है.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस नेताओं के वायरल वीडियो पर नायब सैनी और दुष्यंत चौटाला का तंज, 'पहले अपना घर भरो, फिर...'