Nayab Singh Saini On NDLS Stampede: देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ मचने की घटना में अभी तक 18 रेल यात्रियों के मरने की खबर है. अब इस घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना में कई लोगों के हताहत होने की घटना दुखद और मन को विचलित करने वाला है. 


हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पोस्ट पर कहा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'' 






घायलों के लिए की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना 


उन्होंने आगे कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है. उन्होंने हादसे के घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. 


भगदड़ में 10 यात्रियों की मौत


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने की घटना में अभी तक 18 लोगों के जान जाने की सूचना है. यह घटना उस समय हुई जब भारी संख्या में यात्री कुंभ स्नान के मकसद से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जानी वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन का स्टेशन बदलने की सूचना पर यात्री दूसरी स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए भागे. उसी दौरान अफरातफरी की वजह से यह हादसा हो गया. 


प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़कर महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कुछ लोगों का दम घुटने लगा और भगदड़ मच गई. 



हरियाणा के पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाई-भतीजावाद का लगाया आरोप