हरियाणा की नायब सैनी सरकार में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें संभावित नाम
Haryana New Cabinet: हरियाणा में गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इनके साथ अनिल विज समेत 12 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
![हरियाणा की नायब सैनी सरकार में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें संभावित नाम Haryana CM Nayab Singh Saini Cabinet Minister Probable List Anil Vij Krishan Lal Panwar ANN हरियाणा की नायब सैनी सरकार में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें संभावित नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/16/1c170f743a198a324e0f9951b3e82f541729093699635957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana CM Swearing in Ceremony: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में शपथग्रहण का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस समारोह में पार्टी के 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है.
नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो नायब सिंह सैनी के अलावा राज्य के 12 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में सर्वसमाज और सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
कौन-कौन विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ?
हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में अनिल विज, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है.
बीजेपी नेता अनिल विज ने क्या कहा?
इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा, ''मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. मुझे पार्टी चौकीदार भी बनाएगी तो मैं पार्टी के लिए चौकीदार का काम करूंगा. मुझे मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. मैंने कभी कुछ किसी से मांगा और ना आगे कभी कुछ मांगूंगा.'' उन्होंने ये भी कहा कि सीएम पद को लेकर कभी उन्होंने दावेदारी नहीं की, सिर्फ स्पष्टीकरण दिया.''
उन्होंने ये भी कहा कि सभी MLAs ने सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना. सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से सैनी का नाम तय किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनित किया गया.
शपथग्रहण में NDA शासित राज्यों के CM भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के अलावा एनडीए के 31 घटक दल के अध्यक्षों या नेताओं और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों को को न्योता भेजा गया है. बता दें कि बुधवार (16 अक्टूबर) को हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया.
हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?
- कुल सीट-90
- बीजेपी-48
- कांग्रेस-37
- INLD-2
- निर्दलीय-3
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)