हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दो दिन रहने वाली है छुट्टी, सैलरी को लेकर भी बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर का वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर को वितरित की जाएगी.
Haryana Government Employees News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से राज्य कर्मचारियों को वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर 2024 को वितरित की जाएगी.
दरअसल सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर का वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर 2024 को वितरित की जाएगी."
उन्होंने कहा, "यह फैसला 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली और 1 नवंबर 2024 को हरियाणा दिवस के कारण सार्वजनिक छुट्टियों के मद्देनजर लिया गया है." वहीं इससे पहले सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का मंहगाई भत्ता बढ़ाने का भी ऐलान किया है.
हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर का वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर, 2024 को वितरित की जाएगी।
— CMO Haryana (@cmohry) October 23, 2024
यह निर्णय 31 अक्टूबर, 2024 को दिवाली व 1 नवंबर, 2024 को हरियाणा दिवस के कारण सार्वजनिक छुट्टियों के…
सरकार ने मंहगई भत्ता भी बढ़ाया
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत उनकी बेसिक भुगतान का 53 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि पहले 50 प्रतिशत था. यह 1 जुलाई 2024 से लागू रहेगा. कर्मचारियों और पेशनर्स को अक्टूबर महीने से यह भुगतान किया जाएगा. जुलाई से सितंबर महीने का एरियर दिसंबर में दिया जाएगा.
मार्च में बढ़ा था मंहगई भत्ता
वहीं इससे पहले मार्च में होली से ठीक पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया गया गया था. यह 1 जनवरी 2024 से प्रभावी था. तब जनवरी से फरवरी तक का बकाया भुगतान मई में किए जाने की घोषणा की गई थी. इससे राज्य के 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ गया था. इससे पहले 2023 की जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ा गया था.
ये भी पढ़ें: 'जनता को यहां धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला', कुमारी सैलजा ने किस पर साध दिया निशाना?