Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शनिवार (9 नवंबर) को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहनदास आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा मोहनदास आश्रम में संत की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' पर भी प्रतिक्रिया दी. 


नायब सिंह सैनी ने कहा, "देश की अखंडता के लिए सभी को सचेत होने की जरूरत है. भारत 1947 में बंटा और जब बांग्लादेश बना तब भी भारत बंटा है. देश की अखंडता के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति मजबूती से काम करें और देश को आगे बढ़ाएं."


सीएम योगी ने क्या कहा था?
दरअसल, 26 अगस्त 2024 को आगरा की एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. योगी ने कहा था कि आप अभी बांग्लादेश में देख रहे हैं कि कैसे लोगों को मारा जा रहा है. यहां भी अगर आप बटेंगे तो कटेंगे. इसके बाद से नेता और हिंदुत्ववादी नेता इस जुमले को हाथों-हाथ ले रहे हैं. कई जगह पर तो पोस्टर्स भी देखने को मिले.


वहीं इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर देशभर में खूब बहस चल रही है. सीएम योगी के इस नारे का असर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है.


महाराष्ट्र में सीएम योगी ने दोहराया अपना बयान
वहीं महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी ने सीएम योगी को स्टार प्रचारक बनाया है. इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 6 नवंबर को पूर्वी महाराष्‍ट्र के वाशिम में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाला बयान दोहराया. जिसपर एक बार भी सियासत तेज हो गई है. 



ये भी पढ़ें- Watch: गुरुग्राम में हुई ‘आर्टिफिशियल बारिश’, बढ़ते प्रदूषण के बीच अनोखी पहल, क्या होगा फायदा?