Haryana: 'अगर कांग्रेस झूठ फैलाना जारी रखती है तो...', CM नायब सिंह सैनी का विपक्ष पर हमला
Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर पांच दशक से अधिक समय तक सत्ता में रहने के दौरान गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाया.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गुरुवार (19 दिसंबर) को कैथल जिले के पुंडरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस झूठ फैलाना जारी रखती है तो 2029 तक यह पूरी तरह खत्म हो जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास स्पष्ट नीति, दिशा और नेतृत्व का अभाव है और वोट हासिल करने के लिए झूठ और धोखे का सहारा लिया है.
लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने याद दिलाया कि कांग्रेस नेताओं ने कहना शुरू कर दिया था कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. हालांकि, संविधान को कोई खतरा नहीं है और अगर किसी को खतरा है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है.
सीएम सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में एक 'धनयाद रैली' को संबोधित करते हुए सैनी ने यह भी कहा कि हरियाणा के हर क्षेत्र और शहर की अपनी अलग खाद्य संस्कृति है. उन्होंने पुंडरी की प्रसिद्ध फिरनी और गोहाना की जलेबी को स्थानीय गौरव के उदाहरण के रूप में बताया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कुछ नेता हरियाणा की संस्कृति से परिचित ही नहीं हैं.
कांग्रेस ने गरीबों का शोषण किया- सीएम सैनी
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार निस्संदेह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करेगी. सैनी ने कांग्रेस पर पांच दशक से अधिक समय तक सत्ता में रहने के दौरान गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाया. इस अवसर पर बोलते हुए कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा.
यह भी पढ़ें- ड्रग्स का मुद्दा उठा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया BJP पर हमला, 'अब तो हरियाणा के गली-मोहल्ले...'