'शपथ ग्रहण से पहले...' हरियाणा के युवाओं के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों कहा था कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम तैयार हैं. वहीं अब उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपना वादा निभाएगी.
!['शपथ ग्रहण से पहले...' हरियाणा के युवाओं के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान Haryana CM Nayab Singh Saini said Results of recruitment exams for 25000 posts to be announced soon 'शपथ ग्रहण से पहले...' हरियाणा के युवाओं के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/9155c0de0eb9082ce7cbb6d9ffc4f74b1725473014285708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी जल्द ही नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले शुक्रवार (11) अक्टूबर को उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया. निवर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही करीब 25,000 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कुरुक्षेत्र जिले के पिपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडियों का दौरा किया. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता सौंपने के लिए हरियाणा की जनता का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री सैनी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने किया था वादा
इसके बाद यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने घोषणा की कि चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा किए गए वादे के अनुसार बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले लगभग 25,000 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों कहा था कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम तैयार हैं.
कांग्रेस की शिकायत के बाद ईसी ने लगा दी थी रोक
दरअसल, कांग्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए, अगस्त में चुनाव आयोग ने हरियाणा के अधिकारियों को विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक पुलिस कांस्टेबल और शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने से रोक दिया था. इसके बाद, सीएम सैनी ने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले योग्य उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे.
बता दें कि शुक्रवार को सीएम सैनी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, उपायुक्त राजेश जोगपाल, और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
'कांग्रेस को चुनाव चिन्ह बदलकर जलेबी रखना चाहिए', हरियाणा के नतीजों के बाद अनिल विज ने कसा तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)