Haryana: ‘चंडीगढ़ पर हमारा हक है, वो कौन...’, CM नायब सैनी का भगंवत मान पर निशाना
Haryana New Assembly: हरियाणा की नई विधानसभा चंडीगढ़ में बनाने को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.
Haryana New Assembly Building: चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने SYL का पानी रोका, अब विधानसभा के ऊपर आ गए. चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है. आपको लोगों के हित के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार से द्वेष खड़ा करना और ध्यान डायवर्ट करना ये न तो आपको शोभा देता, ना किसी और को शोभा देता है आप लोगों के हित में काम करिए.
सीएम सैनी ने कहा कि मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप किसानों की फसलें खरीद सकते थे, आप उन्हें एमएसपी नहीं दे रहे हैं, किसानों की फसल को खरीदी नहीं जा रही और ध्यान डायवर्ट करने में लगे हैं. कहते हैं कि हमें यहां (चंडीगढ़) विधानसभा नहीं बनाने देंगे, क्यों क्या यहां हमारा हक नहीं है. हमारा चंडीगढ़ पर हक है.
‘घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करूंगा कि आप पंजाब के किसान के हित में कदम उठाएं, हमें भी अच्छा लगेगा. इस प्रकार की बातें क्यों करते हैं कि हमने पानी रोक दिया, हम इन्हें विधानसभा नहीं बनाने देंगे, इसका क्या मतलब है. ये कोई मतलब नहीं है. समझदारी से काम लेना चाहिए. पंजाब के लोग हरियाणा के लोगों से प्यार करते हैं, अलग हुए तो कोई दिक्कत थोड़े ही हुई है. ये थोड़े ही होता है कि आप रास्ता रोकने की बात करेंगे, अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.
#WATCH | Chandigarh: On Punjab CM Bhagwant Mann's statement, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "...First they stopped the SYL water, now they have come to the Vidhan Sabha. Haryana has a right over Chandigarh too. You should work for the people. I would like to tell Bhagwant… pic.twitter.com/N81KwjdMHG
— ANI (@ANI) November 15, 2024 [/tw]
चंडीगढ़ के ऊपर हमारा हक है- नायब सैनी
उन्होंने कहा कि भगवंत मान पहले पंजाब की स्थिति को ठीक करें, वहां जो स्थिति खराब हो रही है उसपर ध्यान दें. आप हमारी चिंता मत किजिए. वहीं पंजाब के नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ के ऊपर हमारा हक है वो कौन है कहने वाले. मैंने कहा है कि पंजाब के लोगों को सरकार सुविधा दे हम तब मानेंगे. आप झूठ का बवंडर खड़ा करके लोगों को बरगला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुनील जाखड़ ने चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने का किया विरोध, क्या बोले अनिल विज?