Nayab Singh Saini Visit Kamakhya Devi Temple: हरियाणा में मिली बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार (14 अक्टूबर) को असम की राजधानी गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम सैनी के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी दर्शन किए. वहीं कामाख्या देवी में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "इनका (कांग्रेस) की ये परंपरा रही है कि अगर किसी चुनाव में सफलता नहीं मिलती है तो ईवीएम पर प्रश्न उठाए जाते हैं. हरियाणा में पीएम मोदी की नीतियों की जीत हुई है और कांग्रेस के झूठ की हार हुई है. लोग समझ चुके हैं और कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं है. अब देश को पीएम मोदी की गारंटियों पर भरोसा है." 


 






उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सालों में भारत का नाम दुनिया में चमकाया है और हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ा है. पीएम मोदी के 2047 के विकसित भारत मिशन में हरियाणा मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है."


इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मां कामाख्या देवी मंदिर, गुवाहाटी में शक्तियों की देवी मां कामाख्या जी की पूजा अर्चना कर मां से प्रदेश की उन्नति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की. मैया की कृपा से प्रदेश के मेरे परिवारजनों का कल्याण हो यही कामना और मां के श्री चरणों में प्रणाम. इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणीन्द्र नाथ शर्मा 
उपस्थित रहे. जय मां कामेश्वरी."


ये भी पढ़ें


हरियाणा में CM के चुनाव के लिए अमित शाह को क्यों बनाया गया ऑब्जर्वर? ये हो सकती है बड़ी वजह