‘फिर ना ठग ले कोई...’, दुष्यंत चौटाला पर शायराना अंदाज में कांग्रेस ने कसा तंज
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में मतदान की तारीख बढ़ने पर सियासी संग्राम जारी है. कांग्रेस की तरफ से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा गया है.
![‘फिर ना ठग ले कोई...’, दुष्यंत चौटाला पर शायराना अंदाज में कांग्रेस ने कसा तंज Haryana Congress attacked Jjp Leader Dushyant Chautala on changing the date of elections ‘फिर ना ठग ले कोई...’, दुष्यंत चौटाला पर शायराना अंदाज में कांग्रेस ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/dd32be9307ba6a56170e27ae2a623a031725172221295743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के फैसले पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी और इनेलो (INLD) चुनाव आयोग के फैसले पर खुशी जता रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेजेपी बीजेपी को घेर रही हैं. इन सबके बीच अब कांग्रेस और जेजेपी भी आपस में उलझती नजर आ रही हैं.
दरअसल, वोटिंग की तारीख बढ़ने पर दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'दिन तो बढ़े हैं, बीजेपी के सिर्फ़ चार देखना, अब और ज़्यादा बुरी होगी उनकी हार देखना.' चौटाला की पोस्ट पर तंज कसते हुए हरियाणा कांग्रेस ने इसी शायराना लहजे में रिप्लाई दिया. पार्टी की ओर से पोस्ट में लिखा गया, 'फिर ना ठग ले कोई गद्दार देखना, रूप बदल कर आये हैं भाजपा के यार देखना.'
फिर ना ठग ले कोई गद्दार देखना,
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 1, 2024 [/tw]
रूप बदल कर आये हैं भाजपा के यार देखना। https://t.co/DPNNR71qoX
क्या बोले थे दुष्यंत चौटाला?
चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख बढ़ाने पर पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था, "हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी अपनी हार से बचने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है, पर इससे क्या होगा? जनता ने बीजेपी को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. हमें चार दिन प्रचार के और मिलेंगे हमारे कार्यकर्ता और मजबूती से मैदान में उतरेंगे और इस रण को जीतेंगे."
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा, "इस बार त्रिशुक विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. 12 सितंबर तक नामांकन है तब तक बहुत कुछ तय हो जाएगा. प्रदेश की आवाम किस और करवट लेगी और कौन जीतेगा ये तो वोटर बताएंगे लेकिन जनता ने एक मन बना लिया है कि प्रदेश को बीजेपी मुक्त करना है."
युवा और महिला उम्मीदवार होने का दावा
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम ने उम्मीदवारों के ऐलान पर कहा कि अभी क्या जल्दी है 5 सितंबर से नामांकन होंगे. हमारा गठबंधन युवाओं और महिलाओं को पूरी ताकत के साथ मैदान उतारेगा.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं और उनके नेता...’, हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का बड़ा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)