Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार किया है. हरियाणा कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी हमारी बेटियों को इंसाफ नहीं दिलवाएगी.
हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हरियाणा की बेटी के लिए बीजेपी के दुराचारी सांसद की ये भाषा बता रही कि भाजपा हमारी बेटियों को कभी न्याय नहीं दिलवाएगी. विनेश फौगाट हो या बबीता फौगाट, ये हरियाणा की बेटियां हैं. सबको राजनीति में आने का हक है. लेकिन इस वजह से दुराचारियों को अनर्गल टिप्पणियां करने का कोई हक नहीं.''
बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा?
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने उपर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, ''जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तभी मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है. मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है. अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है.''
यूपी के गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर जब चर्चा हुई तो बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. वो अपने गमछे से कई बार आंसुओं को पोछते हुए नजर आए. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुद ही सफाई दी और कहा कि दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके खिलाफ साजिश रची थी.
गौरतलब है कि हाल ही में पहलान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है.
बता दें कि महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इसे लेकर महिला पहलवानों सहित कई पहलवानों ने दिल्ली में धरना भी दिया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार बढ़ा, AAP से गठबंधन के खिलाफ उठी आवाज