Congress Candidate List: हरियाणा में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, दुष्यंत चौटाला के सामने इस नेता को दिया टिकट
Haryana Congress Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले यहां कांग्रेस अपने 32 उम्मीदवार उतार चुकी है.
Haryana Congress Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. वहीं अब कांग्रेस ने हरियाणा में अपने कुल 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा को, गन्नोर से कुलदीप शर्मा को, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को, तोहाना से परमवीर सिंह को, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को, मेहाम से बलराम डांगी को, नांगल से मंजू चौधरी को, बादशाहपुर से वर्धन यादव को और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है.
दुष्यंत चौटाला के सामने बृजेंद्र सिंह को उतारा
दूसरी लिस्ट में जिन नौ उम्मीदवारों का एलान किया हुआ है उसमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने उचाना कलां सीट से बृजेंद्र सिंह को उतारा गया है, जो चौधरी बीरेन्द्र के बेटे हैं और हिसार से सांसद रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले चौधरी पिता पुत्र ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में घर वापसी की थी.
किरण चौधरी की बेटी के सामने अनिरुद्ध चौधरी को टिकट
तोशाम से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी के सामने अनिरुद्ध चौधरी को टिकट है. अनिरुद्ध पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते हैं. यानी इस सीट पर बंसीलाल के पोते और पोती में मुक़ाबला होगा. वहीं गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर और बादशाहपुर से वर्धन यादव को उतारा गया है. दोनों ही पार्टी के युवा चेहरे हैं. इसके अलावा गन्नौर से कुलदीप शर्मा, थानेसर से अशोक अरोड़ा को टिकट. टोहना से परमवीर सिंह, मेहम से बलराम डांगी को कांग्रेस ने उतारा है.
41 सीटों पर जारी कर चुकी है नाम
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (6 सितंबर) लगातार बैक टू बैक दो लिस्ट जारी कर कुल 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पहले लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश की कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
पहली लिस्ट में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को जगह दिया है, वह इस बार गरही सांपला किलोई सीट से किस्मत आजमाएंगे. इसके अलावा पार्टी ने एथलेटिक्स से सियासत में एंट्री करने वाली विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में नूंह विधानसभा सीट से आफताब अहमद, पुन्हाना से मोहमद इलियास, फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर, रेवाड़ी सीट से चिरंजीव राव और साढोरा से रेनू बाला को दोबारा टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है.
5 अक्टूबर को होगा चुनाव
बता दें, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में अगले महीने 5 अक्तूबर को चुनाव होगा. जबकि सभी सीटों पर वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. विधानसभा चुनाव में महीने भर से कम समय रह गया है, ऐसे में कांग्रेस अपने चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं रखना चाहती है.
ये भी पढ़ें
'दोनों दलों में...', कांग्रेस- AAP गठबंधन पर CM नायब सिंह सैनी का बड़ा दावा