(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Congress Candidate List: कांग्रेस की पहली लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को टिकट नहीं
Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 31 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 31 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, इस लिस्ट में कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को टिकट नहीं दिया है.
हालांकि हरियाणा की जिन विधानसभा सीटों पर रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा अपना दावा पेश कर रहे हैं, उन सीटों पर फिलहाल कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी परंपरागत सीट कैथल से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और इस सीट से पहली लिस्ट में कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
इसी तरह हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. सैलजा सिरसा की ही किसी विधानसभा सीट से अपने दावेदारी चाहती हैं. हालांकि इस सीट से भी कांग्रेस ने पहली लिस्ट में प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या अगली आने वाली सूचियों में कांग्रेस इन दोनों सांसदों को टिकट देगी या नहीं. क्योंकि ये कांग्रेस की पहली ही लिस्ट है, अभी और लिस्ट आना बाकी है.
वहीं शुक्रवार को लिस्ट जारी होने से पहले हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कांग्रेस सांसदों के चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. इसके बाद से दोनों सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है.
ये भी पढ़ें