Haryana Congress List: कांग्रेस ने की 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, अनिल विज के खिलाफ किसे दिया टिकट?
Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. इसमें अंबाला कैंट से परिमल परि, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (एससी) के अलावा अन्य का नाम शामिल हैं.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल पांच नाम हैं. कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमल परी को टिकट दिया है. वहीं रानियां से सर्व मित्रा कंबोज, तिगांव से रोहित नागर, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू और नरवाना (एससी) से सतबीर दुबलेन को टिकट दिया है. इससे कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया था.
बता दें कि कांग्रेस हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 86 पर अपने उमीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अभी चार उम्मीदवार का नाम पैंडिंग हैं. वहीं गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख भी है. 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस ने अब तक 2019 में विधानसभा का चुनाव हारे 12 नेताओं को भी टिकट दिया है. वहीं 34 नए चेहरों को भी उम्मीदवार बनाया है.
#HaryanaPolls2024 | Congress releases its fourth list of candidates for the upcoming Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/UHXAgWFjwX
— ANI (@ANI) September 11, 2024
यूट्यूबर सर्वमित्र कंबोज रानियां से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए यूट्यूबर सर्वमित्र कंबोज पर भी भरोसा जताया है. उन्हें रानियां विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं अंबाला से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को मुलाना से टिकट दिया गया है. वरुण चौधरी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मुलाना सीट खाली हुई थी.
अंबाला कैंट से परिमल परी को मिला टिकट
अंबाला कैंट से प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के सामने परिमल परी को मैदान में उतारा गया है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से वेणु सिंगला को टिकट दिया था, जो बीजेपी के अनिल विज से 20,165 वोटों से हार गई थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी से इसी साल कांग्रेस में वापसी करने वाले चित्रा सरवारा का नाम भी टिकट की रेस में शामिल था. लेकिन, पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर परिमल परी के नाम पर मुहर लगाई.