हरियाणा में 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी कांग्रेस? उदयभान सिंह के बयान से बढ़ी BJP की टेंशन
Haryana Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल के आकंड़ों पर बोले हरियाणा कांग्रेस चीफ उदयभान ने कहा कि हमने बीजेपी के 10 साल के शासन को बेनकाब करने का काम किया. हम 70 सीट के आसपास सीटें अर्जित करेंगे.
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में कल शनिवार (5 अक्टूबर) को सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद आए तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. जिसपर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल पर कांग्रेस की सरकार बना रहे है और जो 60, 62, 64 तक सीटें दे रहे हैं लेकिन मेरा ये मानना है कि 2005 में कांग्रेस की 67 सीटें आई थी, इस बार वो रिकॉर्ड टूटेगा. मेरा अनुमान है कि हम 70 सीट के आसपास अर्जित करेंगे.
#WATCH | Palwal: On Exit polls, Haryana Congress chief Udai Bhan says, "All exit polls show Congress forming government... In 2005, we won 66 seats, that record will be broken this time. I guess that we will win around 70 seats...All the leaders of the BJP were just telling lies.… pic.twitter.com/gb0Lijr2wb
— ANI (@ANI) October 6, 2024 [/tw]
‘बीजेपी के नेता झूठ पर झूठ बोलते हैं’
वहीं जब उदयभान से पूछा गया कि क्या वजह है कि कांग्रेस पहले से ज्यादा बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है. क्या बीजेपी के बड़े-बड़े चेहरों को जनता ने नकार दिया. इसपर उदयभान सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ पर झूठ बोलते हैं. लोगों ने इनको समझ लिया और जवाब दिया जो-जो इन्होंने वादे किए थे वो एक भी पूरे नहीं हुए. कांग्रेस के वादों पर लोगों को विश्वास हुआ. हमने बीजेपी के 10 साल के शासन को बेनकाब करने का काम किया. हमने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के जरिए इनके सारे पर्देफाश किए.
‘लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया’
वही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल तो कल आए हैं मैं तो पहले से कह रहा है कि इस बार लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना लिया है. लोगों ने 2005 से लेकर 2014 तक कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को देखा और अब 2014 से 2024 तक की बीजेपी-जेजपी की सत्ता की विफलताओं को देखा. जिसके बाद लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया.
यह भी पढ़ें: ‘हाथ बदलेगा हालात की बात...’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कांग्रेस नेता अशोक तंवर का बड़ा बयान