कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला को नहीं मिलेगा विधानसभा का टिकट? दीपक बाबरिया ने दिया बड़ा बयान
Haryana News: सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा सिरसा-अंबाला की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी पारंपरिक सीट कैथल से चुनावी ताल ठोकना चाहते हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की लिस्ट पर है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस बार टिकट मिलेगा या नहीं.
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की जो दावेदारी होगी उस पर कमेटी का रुख ये है कि उन्हें चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहिए."
Delhi: Congress Haryana in-charge Deepak Babaria says, "If candidates from the Lok Sabha or Rajya Sabha come forward, the committee's stance will be to focus on the campaign rather than focusing on the contesting candidates" pic.twitter.com/Zj1QDxJAfN
— IANS (@ians_india) August 28, 2024
चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
इससे पहले लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, हालांकि अब दीपक बाबरिया के बयान के बाद देखना होगा कि कांग्रेस इन सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देती है या नहीं.
कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं दोनों नेता?
बता दें कि हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा सिरसा या अंबाला की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी पारंपरिक सीट कैथल से चुनावी ताल ठोकना चाहते हैं. कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव रिप्लाई मिला था. हालांकि टिकट मिलेगा या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस है, क्योंकि पार्टी इन दोनों ही नेताओं को चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव जिताने पर फोकस करवाना चाहती है.
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में बढ़ी BJP की सीट तो अनिल विज बोले, 'अब संसद में बिल...'