Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की लिस्ट पर है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस बार टिकट मिलेगा या नहीं.


दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की जो दावेदारी होगी उस पर कमेटी का रुख ये है कि उन्हें चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहिए."


 






चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
इससे पहले लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, हालांकि अब दीपक बाबरिया के बयान के बाद देखना होगा कि कांग्रेस इन सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देती है या नहीं.


कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं दोनों नेता?
बता दें कि हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा सिरसा या अंबाला की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी पारंपरिक सीट कैथल से चुनावी ताल ठोकना चाहते हैं. कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव रिप्लाई मिला था. हालांकि टिकट मिलेगा या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस है, क्योंकि पार्टी इन दोनों ही नेताओं को चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव जिताने पर फोकस करवाना चाहती है.


ये भी पढ़ें


राज्यसभा में बढ़ी BJP की सीट तो अनिल विज बोले, 'अब संसद में बिल...'