Haryana Congress Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो के रूप में सात गारंटियां जारी की हैं. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 25 लाख तक का फ्री इलाज, पुरानी पेशंन योजना बहाल करने समेत कई बड़े वादे किए हैं.


हरियाणा को नंबर वन बनाएंगे- भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1966 में हरियाणा को बनाया तब से 2014 तक हरियाणा ने तरक्की की, लेकिन पिछले दस साल में हरियाणा बहुत पीछे गया है. हम हरियाणा को फिर से नंबर एक बनाएंगे. वहीं कांग्रेस ने नारा दिया, "हो चुकी परिवर्तन की शुरुआत. हाथ बदलेगा हालात. सारा हरियाणा कांग्रेस के साथ"


 






कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें



  • पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा 

  • 2 लाख सरकारी पद को भरा जायेगा 

  • कांग्रेस हरियाणा को नशामुक्त बनायेगी 

  • सरकार बनने के बाद चिरजींवी योजना के तर्ज पर कांग्रेस 25 लाख का मुफ्त इलाज देगी 

  • हर महिला को 500 में गैस सिलेंडर  

  • दिव्यांगनों बुजुर्गों और विधवाओं को 6000 रुपये 

  • पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे.


जो वादा किए उसे निभाएंगे- खरगे
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम आज जिस सात गारंटी को जारी कर रहे हैं वो सरकार बनने पर लागू करेंगे. 53 पेज का एक डॉक्यूमेंट है जो हरियाणा में जारी करेंगे. उन्होंने कहा हम महिलाओं को दो हज़ार देंगे, दो लाख पक्की नौकरी युवाओं को हम देंगे. खरगे ने दावा किया कि केंद्र सरकार 30-35 लाख नौकरियों को रोक के बैठी है. 


उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ऐसी है कि एक इंजन आगे ले जाता है फिर दूसरा पीछे ले जाता है, लेकिन हम जो सात वादे कर रहे हैं उन्हें निभाएंगे. हम अपनी सरकार में एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे क्योंकि दस साल (साढ़े नौ साल) में जो बीजेपी ने नुकसान किया उसको रिपेयर करना है.


ये भी पढ़ें


'पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को', कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला का तंज