Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का नाम भी शामिल है. 


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब के नेता अमरिंदर सिंह राजावरिंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा राजस्थान के नेताओं में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद डाटासरा को स्टार प्रचारक बनाया गया है.


इन नेताओं को कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, विनेश फोगाट और दीपेंद्र हुड्डा का नाम भी शामिल है. इनके अलावा अजय माकन, बीरेंद्र सिंह, भूपेश बघेल, जय प्रकाश, राज बब्बर, कन्हैया कुमार,  सतपाल ब्रह्मचारी, सुप्रिया श्रीनेत, कैप्टन अजय यादव, अलका लांबा और बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल है.


इसके अवाला दीपक बाबरिया, पवन खेरा, सतपाल ब्रहम्चारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी, देवेंद्र यादव, राजेश लिलोथिया, उदित राम, रोहित चौधरी, श्रीनिवास बीवी, फूल सिंह बरैया, सुभाष बत्रा को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.


हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने गठबंधन के तहत भिवानी विधानसभा सीट सीपीआई (एम) को दी है. हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा. इसके अलावा वोटों की गिनती 8 अक्तूबर होगी. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब सभी पार्टी जोर शोर से प्रचार में जुटेंगी. बीजेपी ने गुरुवार को ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.



यह भी पढ़ें:


हरियाणा विधानसभा भंग, राज्यपाल ने दी मंजूरी, अब CM सैनी नहीं ले सकेंगे नीतिगत फैसले