Haryana News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की है. दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार ने तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई राहत में भी वृद्धि की है. बढ़ा हुआ भत्ता बीते जुलाई महीने से प्रभावी रहेगा. यानी कि कर्मचारियों को यह पिछले तीन महीने का बकाया भत्ता एरियर के तौर पर मिलेगा. 


सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत उनकी बेसिक भुगतान का 53 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि पहले 50 प्रतिशत था. यह 1 जुलाई 2024 से लागू रहेगा. कर्मचारियों और पेशनर्स को अक्टूबर महीने से यह भुगतान किया जाएगा. जुलाई से सितंबर महीने का एरियर दिसंबर में दिया जाएगा.


 एक साल के अंदर 7 प्रतिशत की वृद्धि
सरकार के नए आदेश का फायदा विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों और पेंशनर्सस को मिलेगा. इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है. हरियाणा सरकार ने मार्च के महीने में भी डीए और डीआर में चार प्रतिशत की वृद्धि की थी. जिसे 46 से 50 प्रतिशत कर दिया था. एक साल के अंतर्गत ही डीए और डीआर में 7 प्रतिशत की वृद्धि की जा चुकी है.


पहले कब-कब बढ़ाया गया था मंहगाई भत्ता
मार्च में होली से ठीक पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया गया गया था. यह 1 जनवरी 2024 से प्रभावी था. तब जनवरी से फरवरी तक का बकाया भुगतान मई में किए जाने की घोषणा की गई थी. इससे राज्य के 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ गया था. इससे  पहले 2023 की जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ा गया था. दरअसल, राज्य सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया जाता है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार इसकी घोषणा जुलाई में नहीं की गई थी.


मान लीजिए कि एक कर्मचारी का मूल वेतन (Basic Pay) 40000 रुपये है, तो उनका पिछला महंगाई भत्ता 50% पर 20000 रुपये था. डीए अब 53 फीसदी होने से उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 21200 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि उन्हें डीए के रूप में 1200 रुपये (21200 रुपये - 20000 रुपये) अतिरिक्त मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- बबीता फोगाट को लेकर साक्षी मलिक के आरोपों पर गीता फोगाट का पलटवार, 'WFI अध्यक्ष बनने का...'