Haryana Election 2024: हरियाणा में मतदान की गहमागहमी समाप्त हो गई है. अब नतीजों के पूर्व आकलन यानी एग्जिट पोल पर राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों और उनके समर्थक नजर गड़ाए बैठे हैं. एग्जिट पोल के नतीजे शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद आने शुरू हो गए हैं. क्या बीजेपी हैट्रिक बना पाएगी? या कांग्रेस करेगी वापसी? आइए जानते हैं कि आंकड़ें क्या कहते हैं?
ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस को 57 सीटें मिलने का अनुमान है. हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं. बता दें कि ध्रुव रिसर्च एक स्वंतत्र एजेंसी है. एबीपी न्यूज़ ने इस बार किसी भी एजेंसी के साथ एग्जिट पोल नहीं किया है.
चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे भी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द नजर आ रहे हैं. कांग्रेस यहां सबसे अधिक सीटों के साथ हरियाणा में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है तो वहीं सत्ता में आने का दावा कर रही बीजेपी को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
चुनाव की शुरुआत में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की चर्चा हुई लेकिन दोनों दलों की बातचीत किसी नतीजे तक नहीं पहुंची. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के अलावे हरियाणा में जेजेपी भी मैदान में है. जेजेपी ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन किया है. वहीं इनेले से मायावती की बीएसपी के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ा.
हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक की उम्मीद लगाए बैठी है तो वहीं कांग्रेस एंटी-इन्कंबेंसी का दावा कर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह देख रही है. कांग्रेस 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सत्ता से दूर रही है. 2019 में हालांकि उसे 16 सीटों का फायदा हुआ था और बीजेपी को सात सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था. बीजेपी बहुमत से छह सीट पीछे थी और उसने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें- Haryana Election: हरियाणा में 46 उम्मीदवार ऐसे जो खुद को नहीं कर पाएंगे वोट, जानें- क्या है वजह?