(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नायब सिंह सैनी कैबिनेट में कब होगा विभागों का बंटवारा? अनिल विज को मिल सकता है ये विभाग
Haryana Politics: हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है. शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक हुई. विभागों का बंटवारा नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Haryana Cabinet Ministers: हरियाणा में बीजेपी की सरकार का गठन हो गया है. नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. गुरुवार को नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. राजेश नागर और गौरव गौतम को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. लेकिन अभी तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद विभागों का बंटवारा होगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर गये.
सबसे बड़ा सवाल सीनियर विधायक अनिल विज को लेकर उठ रहा है. मंत्री अनिल विज को कौन सा विभाग मिलेगा? अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. मनोहर लाल खट्टर सरकार में विज के पास भारी भरकम विभाग थे. अनिल विज को गृह और स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि इस बार भी नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज को भारी भरकम विभाग मिलेगा. माना जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर गृह विभाग मिल सकता है. फिलहाल विभागों का बंटवारा नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
मंत्रियों को अभी तक नहीं हुआ विभागों का आवंटन
मंत्रियों को केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार है. नायब सिंह सैनी सरकार में वित्त मंत्री किसे बनाया जायेगा? क्या मनोहर लाल खट्टर की तरह सैनी वित्त विभाग खुद के पास ही रखेंगे या किसी और को जिम्मेदारी दी जाएगी. नायब सिंह सैनी कैबिनेट में दो महिलाओं को भी जगह मिली है. श्रुति चौधरी और आरती राव को मंत्री बनाया गया है.
माना जा रहा है कि विभागों का बंटवारा करते समय मंत्रियों की वरिष्ठता का ध्यान रखा जायेगा. फिलहाल आलाकमान के फैसले का इंतजार है. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक हुई.
ये भी पढ़ें-
‘MSP खत्म करने का रोज नया षड्यंत्र,’ पराली जलाने वाले किसानों पर FIR के आदेश पर बोले रणदीप सुरजेवाला