Haryana News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कैथल के कलायत में जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने दावा किया कि हरियाणा में बिना आप के सरकार नहीं बनेगी और जो भी सरकार आएगी उसे आम आदमी पार्टी का समर्थन होगा. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यहां भी काम करके दिखाना चाहता हूं क्योंकि ये मेरी जन्मभूमि है. पांच गारंटी देकर जा रहा हूं. लोग पूछते हैं कि गारंटी दे रहे हो जीतोगे क्या? अगर ये मुझे 3-4 महीने पहले तो छोड़ते तो हरियाणा में सरकार भी हमारी बनती. मुझे 10 दिन पहले छोड़ा है. लेकिन आज भी यह कहकर जा रहा हूं कि इतनी सीटें हमारी आ रही हैं कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. जो सरकार बनी है उसको आप का समर्थन होगा. जो गारंटी दी है उसको पूरा कराएंगे.''


मुझे जेल में दी गईं यात्नाएं- केजरीवाल
बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया था. पांच छह महीने जेल में रहा. कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आ रहा हूं. जेल में इन्होंने तरह तरह से परेशान करने की कोशिश की. मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर इन्होंने कई तरह से यात्नाएं दीं. मैं सुगर का मरीज हूं रोज मुझे चार बार इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. उन्होंने मेरी दवाई बंद कर दी थी. इन्होंने इंजेक्शन बंद कर दिया था. ये पता नहीं क्या करना चाह रहे थे.''


हरियाणा के लोगों को कोई नहीं तोड़ सकता- केजरीवाल
केजरीवाल ने कलायत की रैली में बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, ''इनका एक मकसद था कि केजरीवाल के हौंसले तोड़ दो. लेकिन इनको पता नहीं कि मैं हरियाणा का छोरा हूं. आप किसी को तोड़ सकते हो लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते हो. आज थारा छोरा थारे बीच में है. मुझे नहीं तोड़ पाए ये लोग.''


ये भी पढ़ें- 'अब उन्हें धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि...', बीजेपी नेता अनिल विज का कांग्रेस पर बड़ा दावा