Haryana Election 2024 Results: हरियाणा में बीजेपी किसे चुनेगी अपना CM? इसराना विधायक कृष्ण लाल पंवार ने कही बड़ी बात
Haryana Assembly Election 2024 Results: हरियाणा में माना जा रहा है कि बीजेपी दोबारा नायब सिंह सैनी को मौका देगी लेकिन बीजेपी के एक विधायक ने कुछ अलग ही संकेत दिए हैं.
Haryana Election 2024: हरियाणा के इसराना से चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) ने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि संगठन तय करेगा कि कौन चेहरा होगा और उन्हें विधायक दल का नेता माना जाएगा. कृष्ण लाल ने इशारों-इशारों में मंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी.
एबीपी न्यूज से बातचीत में कृष्ण लाल पंवार ने कहा, ''सीएम कौन ये संगठन तय करेगा. अमित शाह जी ने नायब सिंह जी नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन अब संगठन दोबारा तय करेगा कि कौन चेहरा होगा और विधायक दल का नेता उन्हें माना जाएगा.''
बता दें कि निवर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की है. वहीं, सीएम फेस पर उन्होंने कहा कि जो बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा वहीं, होगा. जो मेरी ड्यूटी थी वह मैंने पूरीकर देंगे. विधायक दल अपना नेता चुनेगा. सैनी ने साथ ही कहा कि हमारे यहां सबकुछ क्लियर है.
मंत्री बनने के सवाल पर यह बोले कृष्ण लाल पंवार
वहीं, कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना पर कृष्ण लाल ने कहा, ''मुझे अगर कैबिनेट में ज़िम्मेदारी मिली जो अच्छे से निभाउंगा.'' वहीं, शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि शपथ दशहरे के बाद होगा. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. इस पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा, ''3 निर्दलीय के समर्थन से अब हम शुभ नंबर 51 पर आ गए हैं.''
कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस बलबीर सिंह को हराया
कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के बलबीर सिंह बाल्मीकि को चुनाव में हराया है. पंवार को 67538 वोट मिले थे और उन्होंने बाल्मीकि को 13895 वोटों से हराया. कृष्ण लाल पंवार हरियाणा बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट हैं. वह फिलहाल राज्य सभा के सांसद भी हैं. वह हरियाणा में पांच बार विधायक रहे हैं और कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें - हार के बाद कांग्रेस में 'कलह', निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा, सैलजा का जिक्र कर पार्टी उम्मीदवार ने घेरा