Haryana News: हरियाणा में राजनीतिक परिवार के प्रत्याशी करोड़ों रुपये के मालिक हैं. किसी के पास महंगी गाड़ियां हैं तो किसी के पास करोड़ों के आभूषण हैं. इनमें सबसे अमीर हैं पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) जिनके पास 122.48 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दुष्यंत ने अपनी आय का साधन कृषि, वेतन और व्यवसाय बताया है. दुष्यंत के पास एक टोयोटा फॉर्च्युनर है. दुष्यंत और उनकी पत्नी के पास 4.14 करोड़ रुपये का सोना और 2.63 करोड़ के हीरे के जेवर हैं. दुष्यंत के भाई दिग्विजय और उनकी पत्नी के पास कुल 102.17 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. दिग्विजय डाबवाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास रेंज रोवर गाड़ी है जबिक 3.4 करोड़ रुपये के सोने और 1.96 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण हैं. उन्होंने भी अपनी कमाई का साधन कृषि, वेतन और व्यवसाय को बताया है.


चौटाला परिवार के एक और बेटे के पास इतनी संपत्ति
उधर, इनेलो नेता अभय चौटाला के बेटे और दुष्यंत के चचेरे भाई अर्जुन चौटाला जो कि राइना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 45.98 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है. अपनी कमाई का स्रोत उन्होंने कृषि और व्यवसाय को बताया है. उनके पास एक हमर गाड़ी है. पति-पत्नी दोनों के पास 2 करोड़ का सोना और 3.9 करोड़ का हीरा है. 


बंसीलाल की पोती के पास इतनी संपत्ति
वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी की बात करें तो उनके पास बीएमडब्ल्यू और मिनी कूपर कार है. श्रुति और उनके पति के पास 10.9 करोड़ रुपये के सोने, हीरे और अन्य कीमती स्टोन के जेवर हैं. श्रुति ने 104 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. 


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे कैथल से चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य सुरजेवाला ने 20.09 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. आदित्य और उनकी पत्नी के पास 91.25 लाख रुपये का सोना है.


भजनलाल के बेटे और पोते के पास भी करोड़ों की संपत्ति
उधर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती के ने 68.26 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है. वह अटेली से बीजेपी प्रत्याशी हैं. वहीं, भजनलाल के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी चंदर मोहन ने 80.47 करोड़ की संपत्ति घोषित की है तो वहीं भजनलाल के पोते भव्या बिश्नोई ने 6.96 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.


ये भी पढे़ं- Haryana Election: बादली से BSP-INLD के उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने वापस लिया नामांकन, दो दिन से थे लापता