Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. गुरुवार (29 अगस्त) को करीब छह घंटे ये बैठक चली. सूत्रों की मानें तो राज्य की सभी 90 सीटों पर चर्चा पूरी हो गई. प्रत्येक सीट पर तीन-तीन नामों के पैनल तैयार किए गए हैं. पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जायेगा जहां इस पर मुहर लगेगी.
सूत्रों की मानें तो राव इंद्रजीत की बेटी आरती सिंह राव को बीजेपी टिकट दे सकती है. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को भी पार्टी से टिकट मिल सकता है. करीब एक दर्जन विधायकों के टिकट काट जा सकते हैं. दो मंत्रियों के भी टिकट पार्टी काट सकती है. करीब दो दर्जन युवा चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी है.
इस बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व को राज्य की टीम ने सारी बातों से अवगत करा दिया है. हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड में केंद्रीय नेतृत्व की अंतिम मुहर लगेगी."
हरियाणा बीजेपी ने हाल ही में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग की. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पत्र में लिखा कि 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है. इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होगी. वहीं, 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. यानी लगभग एक सप्ताह का लंबा अवकाश हो जाएगा.
बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 1 अक्टूबर को प्रदेश में वोटिंग होगी. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
हरियाणा में अभी बीजेपी की सरकार है. नायब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को सीएम की कुर्सी से हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया. लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा. बीजेपी को पांच सीटों पर जबकि कांग्रेस को भी 5 सीटों पर जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें:
कुमारी सैलजा का जिक्र कर BJP ने कांग्रेस को दी चुनौती, 'पार्टी अगर दलितों की शुभचिंतक है तो...'