हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया. चुनाव की आयोग की वेबसाइट पर पौने 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, नूंह से अफताब अहमद आगे चल रहे हैं. फिरोजफुर झिरका से मामन खान 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. मोहम्मद इलियास उल्हाना सीट से आगे चल रहे हैं. 


पौने 10 बजे तक जिन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है उसमें नारायणगढ़, अंबाला सिटी, मुलाना, यमुनानगर, रादौर, शाहबाद, थानेसर, पिहोवा, गुहला, कालायत, पुंडरी, इंद्री, खारखौदा, बरोदा, जुलाना, तोहाना, रतिया, कालांवली, सिरसा, ऐलानाबाद, उकलाना, हांसी, मेहम, गढ़ी सांपला किलोई, बादली, बेरी, पुनहाना, होडल और फरीदाबाद एनआईटी शामिल हैं.


हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग हुई थी. रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखी जा रही है. बीजेपी हैट्रिक का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस दस सालों बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है.


इस चुनाव में कांग्रेस ने सीपीएम को एक सीट दी है. आम आदमी पार्टी के साथ उसके गठबंधन की चर्चा हुई. लेकिन ये चर्चा किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. बीजेपी ने भी इस चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं किया. लोकसभा चुनाव से पहले जेजेजी के साथ उसका गठबंधन टूट गया.


पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी 40 सीटों पर जीती थी. बीजेपी को बाद में जेजेपी ने समर्थन दे दिया था. जेजेपी को पिछले चुनाव में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. जेजेपी के समर्थन के बाद मनोहर लाल खट्टर राज्य के सीएम बने और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए गए थे.


लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बिठाया. नायब सिंह सैनी करनाल से उपचुनाव जीते इस बार वो लाडवा सीट से मैदान में हैं.


हरियाणा में रुझानों में बीजेपी ने बाजी पलटी, कांग्रेस से निकली आगे