Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अपनी ही पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव का कहना है दक्षिणी हरियाणा की कई सीटों पर पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरुरत हैं. 


कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''पार्टी को दक्षिणी हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम, रेवाडी, महेंद्रगढ़ और फ़रीदाबाद में अपनी विफलता के लिए आत्मनिरीक्षण करना चाहिए, जहां उसे सिर्फ 1 सीट मिली. सीडब्ल्यूसी, सीईसी, एआईसीसी महासचिवों और यहां तक ​​कि एचपीसीसी में भी अहीरवाल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. एआईसीसी ओबीसी का अध्यक्ष दंतहीन है.''






रेवाड़ी से चिरंजीव राव चुनाव हारे


कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव को विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी सीट पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चिरंजीव राव को 54 हजार 978 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी के विजयी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव को 83 हजार 747 वोट मिले. इस सीट पर लक्ष्मण सिंह यादव को 28 हजार 769 वोटों के अंतर से जीत मिली. यहां चिरंजीव राव दूसरे नंबर पर रहे. 


गुरुग्राम सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही


वहीं, गुरुग्राम सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा को जीत मिली. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा को कुल 1 लाख 22 हजार 615 वोट मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को कुल 54 हजार 570 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को यहां 46 हजार 947 वोट मिले.


हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए गए. बीजेपी ने 48 सीटों के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन किया जो मौजूदा चुनावों में कांग्रेस की ओर से जीती गई सीटों से 11 अधिक है. कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली. वहीं, INLD दो सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की.


जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसी पार्टियों का इस चुनाव में पूरी तरह से पत्ता साफ हो गया. एग्जिट पोल में कांग्रेस की शानदार जीत वाले अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हुए और अब बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर हैट्रिक लगाने जा रही है.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में जहां से गुजरी थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, वहां कांग्रेस हारी या जीती? जानें रिजल्ट