Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को कांग्रेस की उम्मीदों को तोड़ते हुए और 10 साल की कथित सत्ता विरोधी लहर को बेअसर कर शानदार जीत दर्ज की. इस बीच निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने हरियाणा में बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायक सावित्री जिन्दल भी बीजेपी को ही समर्थन देंगी.


हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बीजेपी को समर्थन देते हुए कहा, ''मैं बीजेपी सरकार का समर्थन कर रहा हूं. गन्नौर की सभी 36 बिरादरी ने मुझे वोट दिया है और उनकी आकांक्षाएं सरकार में शामिल होकर ही पूरी हो सकती हैं.''






बीजेपी में सभी मेरे परिवार की तरह हैं-देवेंद्र कादियान


उन्होंने आगे कहा, ''गन्नौर के विकास के लिए हम बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. पहले मैं बीजेपी में था और सभी मेरे परिवार की तरह हैं. मैं पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं, मैं सरकार का समर्थन करूंगा.''


राजेश जून ने क्या कहा?


निर्दलीय विधायक राजेश जून ने कहा, "बीजेपी का पक्ष लेते हुए मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के विकास को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया है. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार मेरे क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगी."


देवेंद्र कादियान को कितना वोट?


बता दें कि 8 अक्टूबर को आए नतीजों में गन्नौर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने जीत दर्ज की है. इन्हें कुल 77 हजार 248 वोट मिले. इन्होंने 35 हजार 209 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा रहे, जिन्हें कुल 42 हजार 39 वोट मिले. 


राजेश जून ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया


प्रदेश की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून ने जीत दर्ज की है. राजेश जून को कुल 73 हजार 191 वोट मिले. उन्होंने 41 हजार 999 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के दिनेश कौशिक को हराया. दिनेश कोशिक को कुल 31 हजार 192 वोट मिले. 


सावित्री जिंदल को कितना वोट?


इसके अलावा हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल को जीत मिली. इन्हें कुल 49 हजार 231 वोट मिले. इन्होंने 18 हजार 941 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास दूसरे स्थान पर रहे. इन्हें कुल 30 हजार 290 वोट हासिल हुए. इस सीट पर बीजेपी के कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. कमल गुप्ता को 17 हजार 385 वोट मिले.


हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें?


बता दें कि 8 अक्टूबर को घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है. जबकि INLD के 2 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव में बाजी मारी.


ये भी पढ़ें:


Watch: बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से उम्मीदवार थे भव्य बिश्नोई