Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 33 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि फिर से राज्य में एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं.


सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. टीवी चैनलों पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भाजपा से आगे दिखाया गया था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बाद में तेजी से बढ़त बना ली. शुरूआती रुझानों से तो ऐसा लगा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होंगे और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया तो स्थिति बदलती गई.


सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 48 सीट पर और कांग्रेस 34 सीट पर आगे है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. जबकि अगर बीते शनिवार के टीवी चैनल्स के सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा बिल्कुल ही उलट दिखता है. लगभग हर सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलते हुए नजर आ रहा था.


Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे


एग्जिट पोल गलत साबित
लेकिन यह एक बार फिर से हरियाणा में एग्जिट पोल गलत साबित हुआ है. 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. तब एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए थे लेकिन रिजल्ट आया तो गलत साबित हो गया. हालांकि तब इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे कुछ हद तक सही रहा था लेकिन अन्य सर्वे पूरी तरह गलत साबित हो गए थे. इस बार भी ऐसा ही नजर आ रहा है.


बीते चुनाव के नजीतों पर गौर करें तो एनडीए को 90 में से 32 से 44, यूपीए को 30 से 42, और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लेकिन जब चुनाव का रिजल्ट आया तो बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, निर्दलीय को 7 और इनेलो को एक सीट मिली थी. बिल्कुल ऐसे ही फिर से हरियाणा में इतिहास दोहराया जा रहा है.