Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं और कांग्रेस 36 सीटें जीत पाई है जबकि एक सीट पर अभी भी आगे है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस की हार की वजह बताई है.


मनीष सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी ने कुछ किया नहीं था, उसे जनता हराना चाहती थी. लेकिन कांग्रेस की रणनीति में, उसकी एकजुटता में कहीं कमी रही जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा."


दरअसल, चुनाव के बीच बीजेपी लगातार कांग्रेस में गुटबाजी का दावा करती रही. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के दो गुटों में बंटी हुई है. हालांकि कांग्रेस बीजेपी के इस दावे को सिरे से खारिज करती रही लेकिन अब जब चुनावी नतीजे सबके सामने आ गए हैं तो कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.


वहीं अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो पार्टी यहां खाता भी नहीं खोल पाई है. यहां आप ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बातचीत के बाद भी बात नहीं बन पाई और दोनों ही दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया.


बता दें हरियाणा में बीजेपी ने जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीतकर सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर उलटफेर करते हुए बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.


ये भी पढ़ें


आदमपुर सीट से BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे की हार, लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का क्या हुआ?