Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद हैरान करने वाले हैं. यहां कई सियासी दिग्गजों की साख दांव पर थी. इस बीच हिसार जिले की आदमपुर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनावी मैदान में थे. वहीं रेवाड़ी सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद चिंरजीव राव भी ताल ठोक रहे थे. आइए जानते हैं इन नेताओं की चुनावी नतीजे कैसे रहे.
चुनाव आयोग के मुताबिक आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों से हराया है. उन्हें 65371 वोट मिले जबकि भव्य बिश्नोई के पक्ष में 64103 वोट पड़े.
लालू यादव के दामाद की हार
वहीं रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने 28769 वोटों से हराया है. चिरंजीव राव को यहां 54978 वोट मिले जबकि लक्ष्मण यादव ने 83747 वोट हासिल किए हैं.
वहीं कांग्रेस की हार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में नतीजे राज्य के माहौल के विपरीत हैं. हुड्डा ने यह भी कहा कि नतीजे पार्टी के लिए आश्चर्यजनक हैं. हुड्डा ने ये भी कहा कि नतीजों ने हमें अचंभित कर दिया है और बीजेपी भी अचंभित होगी. ये नतीजे राज्य में जो माहौल था, उसके विपरीत हैं.
बता दें कि निर्वाचन आयोग के अनुसार हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 36 सीट जीतीं हैं और एक सीट पर आगे है. बीजेपी सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए और लोकसभा चुनाव में मिले झटके से उबरते हुए लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तैयार है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य में पांच सीट मिली थीं जो 2019 में मिली 10 सीट से आधी थीं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा का पहली प्रतिक्रिया, बताई हार की बड़ी वजह