'हम भी अचंभित हैं और BJP भी', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार को भूपेंद्र हुड्डा ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी हार का मंथन करेंगे.
!['हम भी अचंभित हैं और BJP भी', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा Haryana Election Results 2024 Bhupinder Hooda first Reaction on Congress Loss 'हम भी अचंभित हैं और BJP भी', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/afa18e0d5a90d4293a8b82cc9350151b1728301168688129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मुंह देखना पड़ा है. वहीं अब इस चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि नतीजे हैरान करने वाले हैं, लेकिन प्रजातंत्र है जनता का फैसला स्वीकार करते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, काउंटिंग के दौरान हमें कई जगह शिकायत मिली है. गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि मनभेद हो सकता है मतभेद नहीं है. नतीजों पर हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र है जनता का फैसला स्वीकार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा में आए नतीजों से हम भी अचंभित हैं और बीजेपी भी.
रोहतक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि परिणाम से हम भी अचंभित हैं और बीजेपी भी. माहौल के विपरीत परिणाम आया है. लोकतंत्र है लेकिन तंत्र को लेकर कई बातें हैं जिसकी हम पड़ताल करेंगे और चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे. चुनाव परिणाम हम विरोध के साथ स्वीकार करते हैं.
गुटबाजी पर क्या कहा
वहीं गुटबाजी के सवाल पर हुड्डा ने कहा कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी. इसके अलावा कुमारी सैलजा के बयान पर उन्होंने कहा कि तालमेल बिठाना सबका काम है. वहीं ईवीएम पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगह ईवीएम की बैट्री को लेकर शिकायत आई, कहीं काउंटिंग धीमी हुई.
'जिम्मेदारों पर होनी चाहिए कार्रवाई'
हार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात पर हुड्डा ने कहा कि बिलकुल होनी चाहिए. कांग्रेस जाति की राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा है कि ना जात पर ना पात पर कांग्रेस के हाथ पर.
AAP से गठबंधन नहीं होने पर क्या कहा
वहीं आम आदमी पार्टी से गठबंधन ना होने से हार को लेकर हुड्डा ने कहा कि हमनें ऑफर किया था लेकिन आप ने उनका प्रदर्शन देख लिया. अगर वो हमारे ऑफर को मानते तो बात बनती. हमनें सीपीएम को सीट दी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा का पहली प्रतिक्रिया, बताई हार की बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)