Haryana News: हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार करती हुई दिख रही है. इससे जहां बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिख रहा है. अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं तो फिर बीजेपी हरियाणा में नया इतिहास बनाएगी क्योंकि 1966 में हरियाणा के गठन के बाद पहली बार कोई पार्टी तीसरी बार सरकार बना रही है.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े 11.30 बजे तक के रुझान में बीजेपी को 49 सीटें मिल रही हैं. अगर रिजल्ट यही रहा तो बीजेपी 2014 और 2019 के मुकाबले ज्यादा बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. 2014 में बीजेपी ने भारी उलटफेर किया था. उसने 43 सीटों का इजाफा करते हुए 47 सीटें जीती थी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. उसके वोट शेयर में 24.16 प्रतिशत का उछाल आया था. कांग्रेस को 25 सीटों का नुकसान हुआ था.
2019 में भी घोषित किया था सीएम कैंडिडेट
2019 बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और वह बहुमत से छह सीटें कम जीती थीं जबकि उसे सात सीटों का नुकसान भी झेलना पड़ा था. यह तब हुआ था जब बीजेपी ने उस चुनाव में अपना सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया था. 2019 में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था. बीजेपी के वोट शेयर में हालांकि बढ़ोतरी हुई थी. उसे 3.29 प्रतिशत अधिक वोट मिले थे. उसका कुल वोट शेयर 36.49 प्रतिशत था.
वहीं, इस बार नायब सिंह सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. उन्हें सरकार आने पर फिर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा बोलकर चुनाव लड़ा गया. वह भी तब जब खट्टर की जगह उन्हें कुछ महीने पहले ही राज्य की कमान सौंपी गई है. रुझानों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है. अगर रुझान के अनुसार नतीजे रहे तो बीजेपी के इतिहास में ये पहली बार होगा कि किसी का चेहरा घोषित करके बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया हो.
ये भी पढ़ें- Haryana Election Result 2024: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल जीत की ओर, जानें- BJP प्रत्याशी का हाल