Haryana Election Results 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, जानें क्या कहा?
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.
![Haryana Election Results 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, जानें क्या कहा? Haryana Election Results 2024 CM Nayab Singh Saini first reaction on BJP Victory credit PM Narendra Modi Haryana Election Results 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/e09aad91a6dbab40d0ed44fda69d85fa1728381944338304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाती नजर आ रही है. रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं बीजेपी की इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई है. मैं हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दिलवाई है. मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा, "हरियाणा की जनता ने, भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं. ये सारा काम प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है. ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है, मैं उसी हौसले पर कह रहा था कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं."
सीएम सैनी के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बीजेपी की इस बंपर जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है. जनता ने ऐसा संदेश दिया है कि मोदी सरकार की जो नीतियां हैं उसे जनता से स्वीकार किया है.
बता दें कि चुनाव आयोग के चार बजे तक के आंकड़े के मुताबिक 25 सीटें जीत चुकी है और 25 ही सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा यहां कांग्रेस 18 सीटें जीत चुकी है, जबकि 17 सीटें ऐसी है, जहां कांग्रेस जीत रही है. इसके अलावा यहां दो सीटों पर इनेलो आगे चल रही है और दो सीटों पर आगे चल रही है. साथ ही हरियाणा में दो निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके हैं और एक सीट पर आगे हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत पर मनोहर लाल खट्टर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)