Haryana News: हरियाणा में मतगणना (Vote Counting) के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ रही है. शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है जो कि बहुमत के आंकड़े से तीन सीट ज्यादा है. अभी हालांकि फाइनल आंकड़े नहीं आए हैं लेकिन रुझानों से ही कांग्रेस खेमे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं. 


कांग्रेस नेत्री और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुभाषिनी शरद यादव (Subhashini Sharad Yadav) ने हरियाणा चुनाव के हैश टैग के साथ एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''बहुजन को साथ लेकर चलना पड़ेगा. शुरुआत और अंत यही है.'' 


सुभाषिनी शरद यादव दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी हैं.  उन्होंने 2020 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. सुभाषिनी यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती हैं. 






हरियाणा में सुबह 8 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई. शुरुआत में पोस्टल बैलट से पड़े वोटों की गिनती हुई जिसमें सुबह 9 बजे तक हरियाणा में कांग्रेस बड़ी बढ़त की ओऱ जाती दिख रही थी. एकबार तो कांग्रेस बहुमत को पार कर गई थी लेकिन सुबह के 11 बजे के करीब इसके आंकड़े में गिरावट आई है और बीजेपी का आंकड़ा बढ़ने लगा. बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 46 से अधिक सीटों पर लीड कर रही है. यहां सीएम नायब सिंह सैनी भी अपनी सीट लाडवा पर आगे चल रहे हैं.


कांग्रेस ने धीमी काउंटिंग पर उठाए सवाल
रुझानों में कांग्रेस को पिछड़ता देख पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस सांसद सैलजा ने कहा कि 12 बज चुके हैं. 1 बजे तक तो विधानसभा चुनाव के नतीजे अंतिम दौर में आ जाते हैं. काउंटिंग लोकसभा चुनाव के दौरान भी इतना धीमा नहीं था.


ये भी पढ़ें-  हरियाणा चुनाव की जीत महाराष्ट्र-झारखंड में बीजेपी के लिए करेगी बूस्टर का काम