Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. इस बार राज्य में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनमें से दो उम्मीदवार, सावित्री जिंदल और देवेंद्र कादियान बीजेपी के बागी हैं. वहीं, राजेश जून भी कांग्रेस छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
गन्नौर से निर्दलीय देवेंद्र कादियान की जीत
हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट पहली ऐसी सीट बनी, जहां निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. यहां से देवेंद कादियान बड़े अंतर से जीते. देवेंद्र कादियान कांग्रेस छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे और इस सीट से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को ही 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.
दरअसल, देवेंद्र कादियान को कुल 77,248 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को कुल 42,039 मत मिले. इसके अलावा, बीजेपी के देवेंद्र कौशिक को 17 हजार 605 वोट मिले. गन्नौर से बसपा प्रत्याशी नर सिंह को केवल 686 वोट ही मिले और जेजेपी के अनिल कुमार त्यागी के खाते में केवल 343 वोट आए.
भावुक होकर छोड़ी थी बीजेपी
बीते 10 सितंबर को ही देवेंद्र कादियान ने एक वीडियो जारी कर, काफी इमोशनल होकर बीजेपी से अलविदा कहा था. उन्होंने दावा किया था कि वह गन्नौर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी. अब वह उसी सीट से जीत गए हैं.
हिसार से सावित्री जिंदल को मिली जीत
बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदार रहीं 18 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. हिसार सीट से सावित्री जिंदल को कुल 49,231 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के राम निवास रारा को 30,290 वोट मिले.
इसके अलावा, बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता को 17,385 वोट मिले. इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सतरोदिया के खाते में 2001 वोट ही आए हैं. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के उम्मीदवार दसवें नंबर पर रहे, जिन्हें केवल 439 वोट मिले.
हिसार से ही की थी बीजेपी टिकट की मांग
दरअसल, सावित्री जिंदल पहले ही बीजेपी से हिसार विधानसभा का टिकट मांग रही थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया. इसलिए सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और बीजेपी कैंडिडेट को शिकस्त दी.
बहादुरगढ़ से निर्दलीय राजेश जून ने दर्ज की जीत
हरियाणा की बहादुरगढ़ सीट पर निर्दलीय विधायक राजेश जून 41 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश कौशिक को शिकस्त दी.
बहादुरगढ़ सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रजिंदर सिंह जून को 28 हजार 735 वोट मिले. वहीं, INLD कैंडिडेट शिली सिंह राठी को 17475 मत मिले हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप सिंह के खाते में केवल 959 वोट आए.
राजेश जून ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
राजेश जून भी कांग्रेस से इसी सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया. इसके बाद राजेश जून ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और यहीं से निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार को हराया.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Results 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, जानें क्या कहा?