Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक! पार्टी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कांग्रेस को फिर झटका
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसी के साथ साफ हो गया है कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. कांग्रेस के लिए चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे.
हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनकी हार और जीत का फैसला पोस्टल बैलट और ईवीएम में दर्ज वोटों से होगा. राज्य में 101 महिला प्रत्याशी भी हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा, एएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मुकाबले में हैं. यहां 5 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे.
हरियाणा में 65.65 प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा की 20,354,350 मतदाता में से 65.65 प्रतिशत ने वोटिंग में हिस्सा लिया. मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों के बीच भिड़ंत भी देखी गई जिसके बाद सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
क्या जीत दर्ज कर पाएंगे ये नए चेहरे?
विधानसभा चुनाव में कई कद्दावरों की साख दांव पर है, कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा जिनमें रेस्लर विनेश फोगाट भी शामिल हैं. विनेश जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वह कैथल से मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बगावत देखी गई और कुछ नामी चेहरे निर्दलीय मैदान में उतर गए.
कौन कौन वीआईपी उम्मीदवार?
चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं. तोशाम सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.
डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मैदान में हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें - Election Results 2024 Live Coverage: कब और कहां देखें हरियाणा चुनाव रिजल्ट? सबसे सटीक अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Haryana Election Results Live: हरियाणा में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यहां बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें मिली है. वहीं दो सीट अभय चौटाला की पार्टी आईएनएलडी को मिली है.
Haryana Election Results Live: सतीश पूनिया बोले- तीन पक्षों को जाता है हरियाणा में जीत का श्रेय
हरियाणा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, "इस जीत का श्रेय तीन पक्षों को जाता है-हरियाणा की जनता, बीजेपी का केंद्र नेतृत्व जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं और पार्टी के सभी सदस्य जिन्होंने टीम में काम किया और एक अच्छी रणनीति के जरिए जीत हासिल की. ये सभी की जीत है."
#WATCH जयपुर (राजस्थान): हरियाणा चुनाव के परिणाम पर भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "इस जीत का श्रेय तीन पक्षों को जाता है-हरियाणा की जनता, बीजेपी का केंद्र नेतृत्व जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं और पार्टी के सभी सदस्य जिन्होंने टीम में… pic.twitter.com/LPoIIzqbmN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Haryana Election Results Live: उचाना कलां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस के ब्रजेंद्र सिंह को हराया
हरियाणा की उचाना कलां सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोट के अंतर से जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेन्द्र सिंह को हरा दिया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है. अत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह को हराया.
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (जो उचाना सीट से निवर्तमान विधायक हैं) पांचवें स्थान पर हैं. अत्री को 48,968 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिंह (जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं) को 48,936 वोट मिले. वहीं चौटाला को 7,950 वोट मिले. हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई.
Haryana Election Results Live: अंबाला कैंट सीट से सातवीं बार जीते अनिल विज
अंबाला कैंट सीट से जीते वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज जीत ली है. पूर्व गृह मंत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 मतों के अंतर से हराया. विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज की है.
Haryana Election Results Live: हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता चुनाव हारे
हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए.गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई.