Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक! पार्टी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कांग्रेस को फिर झटका

Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Oct 2024 08:16 PM
Haryana Election Results Live: हरियाणा में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यहां बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें मिली है. वहीं दो सीट अभय चौटाला की पार्टी आईएनएलडी को मिली है.

 Haryana Election Results Live: सतीश पूनिया बोले- तीन पक्षों को जाता है हरियाणा में जीत का श्रेय

हरियाणा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, "इस जीत का श्रेय तीन पक्षों को जाता है-हरियाणा की जनता, बीजेपी का केंद्र नेतृत्व जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं और पार्टी के सभी सदस्य जिन्होंने टीम में काम किया और एक अच्छी रणनीति के जरिए जीत हासिल की. ये सभी की जीत है."


 





Haryana Election Results Live: उचाना कलां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस के ब्रजेंद्र सिंह को हराया

हरियाणा की उचाना कलां सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोट के अंतर से जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेन्द्र सिंह को हरा दिया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है. अत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह को हराया.


जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (जो उचाना सीट से निवर्तमान विधायक हैं) पांचवें स्थान पर हैं. अत्री को 48,968 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिंह (जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं) को 48,936 वोट मिले. वहीं चौटाला को 7,950 वोट मिले. हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई.

Haryana Election Results Live: अंबाला कैंट सीट से सातवीं बार जीते अनिल विज 

अंबाला कैंट सीट से जीते वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज जीत ली है. पूर्व गृह मंत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 मतों के अंतर से हराया. विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज की है. 


 

Haryana Election Results Live: हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता चुनाव हारे

हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए.गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई.


 


 

Haryana Election Results Live: हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता चुनाव हारे

हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए.गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई.


 


 

Haryana Election Results Live: कैथल सीट से अपने बेटे आदित्य की जीत पर क्या बोले रणदीप सिंह सुरजेवाला?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल मिड्ढा और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मौजूदा विधायक मम्मन खान ने अपने-अपने क्षेत्रों से मंगलवार को जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला भी शामिल हैं.


निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जींद से बीजेपी के मौजूदा विधायक मिड्ढा ने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को 15,860 मतों से हराया. वहीं खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के नसीम अहमद को 98,441 मतों के भारी अंतर से हराया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कैथल सीट पर बीजेपीके मौजूदा विधायक लीला राम को 8,124 मतों से हराया. वहीं खरखौदा से बीजेपीके पवन खरखौदा ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को 5,635 मतों से हराया. सफीदों सीट पर बीजेपीके राम कुमार गौतम ने कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगोली को 4,037 मतों से हराया. कांग्रेस के राम करण ने शाहबाद सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद को 6441 मतों से हराया।कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अरोड़ा ने थानेसर से निवर्तमान मंत्री सुभाष सुधा को 3,243 मतों से हराया.


 





Haryana Election Results Live: इनेलो के अभय चौटाला 15 हजार वोट से हारे

इनेलो के अभय चौटाला हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल से 15,000 मतों के अंतर से हारे.

Haryana Election Results Live: लाडवा सीट से जीते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  

चुनाव आयोग के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह के खिलाफ 16,054 मतों के अंतर से जीत हासिल की. हरियाणा की 90 सीटों में से 50 सीटों पर भाजपा आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. वोटों की गिनती जारी है.


 

Haryana Election Results Live: हरियाणा में बीजेपी को बढ़त पर क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं. ये सारा काम प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है."





Haryana Election Results Live: कांग्रेस की विजेता उम्मीदवार विनेश फोगाट ने किया रोड शो

हरियाणा की जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विजेता उम्मीदवार विनेश फोगाट ने रोड शो किया.हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पीछे होने पर उन्होंने कहा, "सब्र रखो, सब्र रखो.."


 





Haryana Election Results Live: ताजा रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे और कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 सीटों पर है.





Haryana Election Results Live: भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71,465 वोटों से जीते

गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71,465 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.


 





Haryana Election Results Live: सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय

हरियाणा में अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इस चुनावी नतीजों का श्रेय सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरा का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई है. मैं हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दिलवाई है. मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.

Haryana Election Results Live: मनोहर लाल खट्टर के आवास पर चल रही बैठक खत्म

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना के बीच मनोहर लाल खट्टर के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग से धर्मेंद्र प्रधान ,विप्लव देव, सुरेन्द्र सिंह नागर और जितिन प्रसाद पूर्व सीएम के आवास से निकल गए हैं. 

Haryana Election Results Live: 14 राउंड के बाद अनिल विज आगे या पीछे?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अंबाला कैंट से 14 राउंड की गिनती के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज  8805 वोटो से आगे हैं.


अंबाला कैंट 
राउंड नंबर..14


भाजपा- अनिल  विज... 3959
कांग्रेस- परविंदर परी......548
निर्दलीय- चित्रा.....2874

Haryana Election Results Live: हरियाणा के नतीजों पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चीज़ तो ये की किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेना चाहिए, आज के चुनाव से सबसे बड़ी सबक है की कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में महनत करनी चाहिए.

Haryana Election Results Live: थानेसर में जीती कांग्रेस

थानेसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार अरोड़ा ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के सुभाष सुधा 3243 वोटों के अंतर से हार गए हैं. 

Haryana Election Results Live: सुखविंदर सिंह को कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "शाम के 4 बजे तक ही असल परिणाम पता चल पाते हैं. पिछले 10 सालों से वहां(हरियाणा) लोगों में नाराजगी थी और वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी हमें आशा है."

Haryana Election Results Live: हांसी सीट पर बीजेपी की जीत

हरियाणा की हांसी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद भयाना की जीत हुई है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़ 21 हजार 460 वोटों के अंतर से हार गए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 2333 वोट मिले हैं. जेजेपी उम्मीदवार को केवल 516 वोट ही मिले हैं. 

Haryana Election Results Live: पिहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

पिहोवा विधानसभी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप चट्ठा ने 6553 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वहीं, बीजेपी के जय भगवान शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर तीसरे स्थान पर रहने वाले आईएनएलडी उम्मीदवार बलदेव सिंह केवल 1772 वोट मिले हैं. वहीं, जेजेपी उम्मीदवार सुखविंदर कौर को केवल 1253 मत मिले हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 890 वोट ही मिले हैं.

Haryana Election Results Live: अनिल विज ने फिर बनाई बढ़त

लगातार कई राउंड में पीछे रहने वाले बीजेपी नेता ने फिर बढ़त बना ली है. निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा अब करीब ढाई हजार वोटों के अंतर से पीछे हो गई हैं. 

Haryana Election Results Live: जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट

जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है. 15 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. 

Haryana Election Results Live: खरखौदा में बीजेपी की जीत

हरियाणा की खरखौदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा की जीत हुई है. वहीं, कांग्रेस के जयवीर सिंह 5,635 वोटों के अंतर से हार गए हैं. 

Haryana Election Results Live: जींद में बीजेपी उम्मीदवार की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में दूसरा परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया है. यहां बीजेपी के डॉ. कृष्ण लाल ने 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के महावीर गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा है. 

Haryana Election Results Live: आफताब अहमद की 46 हजार वोटों से जीत

नूंह विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद को 46963 वोटों के अंतर से जीत मिली है. वहीं, दूसरे नंबर पर INLD के ताहिर हुसैन रहे और बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. यहां जजपा प्रत्याशी बिरेंदर को केवल 1570 वोट ही मिले. 

Haryana Election Results Live: नूंह में कांग्रेस की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम जारी हो गया है. नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद की बड़ी जीत हुई है. 

Haryana Election Results Live: डबवाली में दिग्विजय चौटाला तीसरे नंबर पर

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला की सीट डबवाली पर 9 राउंड की वोटिंग हो चुकी है और जजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के अमित सिहाग आगे हैं और बीजेपी के आदित्य देवीलाल तीसरे नंबर पर हैं. 

Haryana Election Results Live: हरियाणा चुनाव परिणा में JJP को बड़ा झटका

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नुकसान दुष्यंत चौटाला की जजपा को मिलता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 10 सीटें लाकर और बीजेपी से गठबंधन कर सत्ता में आने वाली जेजेपी इस बार एक भी सीट लाती नहीं दिख रही. इतना ही नहीं, पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला जो हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वह उचाना कलां सीट से दूसरे या तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि छठे स्थान पर हैं. उनके आगे 3 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Haryana Election Results Live: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लगातार छठे नंबर पर

उचाना कलां सीट से हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर चल रहे हैं. उनके आगे तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं, इस सीट से कांग्रेस लीड कर रही है और बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

Haryana Election Results Live: हेलीकॉप्टर से मतगणना केंद्रों पर जाएंगे कांग्रेस नेता

हरियाणा विधानसभा चुनाव में  मतगणना को लेकर कांग्रेस ने बड़ी रणनीति बनाई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के अलग-अलग काउंटिंग सेंटर पर हेलीकॉप्टर से पहुंच सकते हैं. 

Haryana Election Results Live: 'जनता ने गुस्से के बावजूद BJP को किया वोट'- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर बीजेपी सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी भाजपा पर भरोसा रखा. कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा कि जब बीजेपी से उनका सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें, लेकिन अभी नतीजे आना बाकी है."

Haryana Election Results Live: 'कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके'- अनिल विज

हरियाणा के अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी. कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा. सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है."

Haryana Election Results Live: मनोहर लाल खट्टर के घर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की.

Haryana Election Results Live: टोहाना सीट पर वोटों का अंतर 524

हरियाणा की टोहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह 524 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके पीछे बीजेपी के देवेंद्र सिंह बाली हैं. 8 राउंड की मतगणना तक दोनों उम्मीदवारों में फिलहाल कांटे की टक्कर चल रही है. 

Haryana Election Results Live: लोहारू सीट पर वोटों का अंतर केवल 68

चुनाव आयोग के अनुसार, लोहारू विधानसभा सीट पर 18 में से 7 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. कांग्रेस के राजबीर फिलहाल आगे चल रहे हैं और बीजेपी के जय प्रकाश दलाल पीछे हैं. दोनों के बीच वोटों का अंतर केवल 68 का है. 

Haryana Election Results Live: अंबाला सिटी सीट पर वोटों का अंतर केवल 294

चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों में अंबाला सिटी सीट पर 11 राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा आगे चल रहे हैं और बीजेपी के असीम गोयल ट्रेल कर रहे हैं. दोनों में वोटों का अंतर महज 294 है.

Haryana Election Results Live: अंबाला कैंट में 545 वोट से निर्दलीय नेता आगे

हरियाणा की अंबाला कैंट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा महज 545 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ट्रेल कर रहे हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 

Haryana Election Results Live: BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान में बीजेपी को बहुमत मिला है. इसको लेकर गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई देने लगे हैं. 

Haryana Election Results Live: नतीजों की रफ्तार धीमी क्यों?- कुमारी सैलजा

हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस अब तक काफी पिछड़ गई है. इसी बीच पार्टी सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव नतीजों की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं. कुमारी सैलजा ने इलेक्शन कमीशन से पूछा है कि अचानक नतीजे जारी करने की स्पीड कम क्यों हो गई है?

Haryana Election Results Live: सुभाषिनी यादव की कांग्रेस नेताओं को नसीहत

हरियाणा के रुझानों पर स्वर्गीय शरद यादव की बेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुभाषिनी यादव ने अपनी पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "हुजन को साथ लेकर चलना पड़ेगा. शुरुआत और अंत यही है."

Haryana Election Results Live: सतीश पूनियां ने बीजेपी जिंदाबाद के लगाए नारे

हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनियां का कहना है, ''हरियाणा में हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे. जनता की ये आवाज पीएम मोदी तक जानी चाहिए.'' इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. 

Haryana Election Results Live: 'बीजेपी का सफाया तय'- मृत्युंजय तिवारी 

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "दोनों राज्यों से भाजपा का सफाया तय है. आज रुझानों में काटे की टक्कर दिखाई जा रही है लेकिन वोट प्रतिशत में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में आगे है. अभी बहुत राउंड की गिनती आगे है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी, भाजपा का सूपड़ा साफ होगा, ऐसा हमें विश्वास है."

Haryana Election Results Live: 'नतीजे हमारे पक्ष में होंगे'- दिल्ली कांग्रेस चीफ

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर डीपीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा, “ये केवल शुरुआती रुझान हैं. हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे.''

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में पिछड़ने के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का सवाल है कि चुनाव आयोग नतीजे जारी करने में ज्यादा समय क्यों लगा रहा है?

Haryana Election Results Live 2024: 38 वोट से आगे विनेश फोगाट

ईसीआई के चुनावी रुझानों के मुताबिक, जुलाना सीट पर विनेश फोगाट केवल 38 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली का बड़ा बयान

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, "इस देश की जनता बीजेपी की नीतियों और काम से संतुष्ट है और उसका प्रमाण विधानसभा चुनाव में जनता ने दिया है, स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हमें पूरा विश्वास है कि नतीजे ऐसे ही आने वाले हैं. रुझानों से मुझे लगता है कि 52 सीटें हम जीतेंगे."

Haryana Election Results Live 2024: ऐलनाबाद से अभय चौटाला भी पीछे

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी प्रमुख अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं. 7 राउंड तक की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा चुनाव परिणाम पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का बयान

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी, मुझे पूरी उम्मीद थी कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, जनता बीजेपी के साथ है. निश्चित रूप से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी, वहीं जम्मू-कश्मीर में निश्चित रूप से बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन होगा."


 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा चुनाव परिणाम पर संजय राउत का बयान

महाराष्ट्र से शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा, "कल नायब सैनी कह रहे थे कि चुनाव जीतने के लिए मैंने पूरी व्यवस्था की है. वेबसाइट पर कांग्रेस पीछे दिखाई दे रही है, लेकिन परिणाम पूरे आने दीजिए. जैसे यहां मराठी लोगों के बीच लड़ाई है, वैसे ही हरियाणा में मतदाता अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं."

Haryana Election Results Live 2024: शहरी सीटों में बीजेपी की बढ़त

11.35 तक के रुझानों के मुताबिक, हरियाणा की 12 शहरी सीटों में से 10 पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है तो वहीं 2 पर कांग्रेस आगे है. 

Haryana Election Results Live 2024: वोट शेयर में कांग्रेस बीजेपी से आगे

हरियाणा के चुनावी रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए है. हालांकि, वोट शेयर के मामले में कांग्रेस फिल्हाल बीजेपी से आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कांग्रेस को 40.08 फीसदी वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी को अब तक 39.06 प्रतिशत वोट मिले हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: जुलाना में विनेश फोगाट पीछे

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से रुझानों में विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार ने 1237 वोटों से बढ़त बनाई  हुई है.

Haryana Election Results Live 2024: चार सीटों पर निर्दलीय ने बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों के मुताबिक, अंबाला कैंट से निर्दलीय चित्रा सरवारा, गनौर से निर्दलीय देवेंदर कादियान, हिसार से सावित्री जिंदल और बहादुरगढ़ से राजेश जून आगे चल रहे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा की एक सीट पर BSP आगे

हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अत्तर लाल आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी की आरती सिंह पिछड़ गई हैं. दोनों में वोट का अंतर पांच हजार से ज्यादा का है. 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा चुनाव के रुझानों पर सुप्रिया सुले का बयान

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कहा, "इसपर 4 बजे तक मैं आधिकारिक बयान दूंगी. पहले पूरी स्पष्टता आ जाए फिर मैं इसपर बात करूंगी."

Haryana Election Results Live 2024: हिसार में सावित्री जिंदल की बढ़त बरकरार

हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट पर हालिया रुझानों के अनुसार, सावित्री जिंदल लगभग 4 हजार वोट से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के राम निवास रारा दूसरे और बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: आदमपुर से भव्य बिश्नोई आगे

कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से आगे चल रहे हैं. यह उनकी पारंपरिक सीट है, जहां से वे अब तक 825 वोट से आगे चल रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: ऊचाना कलां से दुष्यंत चौटाला काफी पीछे

हरियाणा की ऊचाना कलां विधानसभा सीट के रुझान दुष्यंत चौटाला के लिए टेंशन वाली स्थिति बना रहे हैं. 11.11 तक चुनाव आयोग के अब तक के रुझान में दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह लीड कर रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: निर्दलीय चित्रा सरवारा चल रहीं अनिल विज से आगे

हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा करीब 1200 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी नेता अनिल विज पीछे हो गए हैं. ये वही चित्रा सरवारा हैं, जिन्हें बागी होने के बाद कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. 

Haryana Election Results Live 2024: 'कांग्रेस भ्रम पैदा करती है'- केके शर्मा

बीजेपी नेता केके शर्मा ने कहा, "कांग्रेस जमीनी हकीकत से बहुत परे है. उन्हें जमीन से कुछ लेना-देना नहीं है. वो हवाबाजी में रहते हैं, भ्रांति पैदा करते हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में भी ऐसा किया. जनता उनके झूठ को समझने लगी है और वो किसी भी भ्रम में फंसने वाली नहीं है. कांग्रेस के अंदर जो 'अंतर्कल' है वो भी इसी कारणों से है. उस 'अंतर्कल' से भी जनता का भला नहीं होने वाला था."

Haryana Election Results Live 2024: नायब सिंह सैनी बनेंगे सीएम- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता के. के. शर्मा ने कहा, "अभी तो परिणाम पूरे आने बाकी हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी वहां(हरियाणा में) तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे."

Haryana Election Results Live 2024: 'अंतिम विजय कांग्रेस की'- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी. सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और वो ही जीतेगी. यह विचारधारा की लड़ाई की है. लोकतंत्र में लड़ाई विचारधारा की ही होनी चाहिए."

Haryana Election Results Live 2024: दूसरे राउंड में अनिल विज पीछे

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज 2/16 राउंड की मतगणना के बाद 1199 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: 'जैसा सोचा था वैसा रिजल्ट आ रहा है'- अनिल विज

अनिल विज ने कहा, "जैसा हमने सोचा था वैसा ही रिजल्ट आ रहा है. सुबह से इन्होंने नकली दूकान खोली थी, उसमें से नकली जलेबियां निकल रही थीं. कांग्रेस के अंदर वही जश्न मना रहे थे जो चाहते थे की हुड्डा हार जाएं." इसी के साथ अनिल विज ने अनिल विज ने 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' गाना गाते हुए खुशी जताई.

Haryana Election Results Live 2024: 'अभी कुछ नहीं कह सकते'- आदित्य सुरजेवाला

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "अभी हम 2 राउंड देखने के बाद कुछ नहीं कह सकते, 1-2 घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. तीसरे राउंड में हम 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और ये अंतर और बढ़ेगा. कांग्रेस की सरकार बहुत बड़े बहुमत से आ रही है."

Haryana Election Results Live 2024: एबीपी न्यूज पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. भले ही रुझानों में अभी कांग्रेस पीछे चल रही है लेकिन समय के साथ आंकड़े पलटेंगे.

Haryana Election Results Live 2024: अंबाला कैंट से निर्दलीय आगे

अंबाला कैंट से बीजेपी नेता अनिल विज पीछे हो गए हैं और निर्दलीय नेता ने बढ़त बना ली है. निर्दलीय नेता चित्रा 943 वोटों से आगे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: लाडवा से नायब सिंह सैनी आगे

हरियाणा की लाडवा विधानसभा सीट से अभी तक के रुझानों में सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपनी सीट से आगे ल रहे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस 35 सीटों पर आगे

हरियाण 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास 31 सीटें थीं. अभी तक के रुझानों में पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: दुष्यंत चौटाला पीछे

ऊचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट भी जुलाना सीट से पीछे हो गई हैं.

Haryana Election Results Live 2024: सिरसा से गोपाल कांडा पीछे

हरियाणा के रुझानों में सिरसा विधानसभा सीट से एचएलपी प्रमुख गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बयान दिया है कि वह बीजेपी को समर्थन देंगे.

Haryana Election Results Live 2024: रुझानों में कांग्रेस के बिछड़ने पर भूपेंद्र हु्ड्डा का बयान

हरियाणा के चुनाव रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने के बावजूद सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ही सरकार बनाने वाली है. थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है.

Haryana Election Results Live 2024: 'उम्मीद नहीं विश्वास है'- कुमारी सैलजा

हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "हम आश्वस्त हैं, कांग्रेस सरकार बनाएगी. हमें उम्मीद नहीं विश्वास है."

Haryana Election Results Live 2024: 'AAP का खाता भी खुलेगा'- सुशील गुप्ता

हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "अभी शुरुआती रुझान है, आम आदमी पार्टी का हरियाणा में खाता खुलेगा और एक अच्छा वोट शेयर मिलेगा. बीजेपी का जाना निश्चित है. हमारे कई उम्मीदवार बहुत मजबूती के साथ लड़े, मुझे लगता है कि हमारा खाता जरूर खुलेगा. अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. मैं सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहा हूं. सरकार किसी की भी बने लेकिन हरियाणा से इस अहंकारी भाजपा सरकार विदाई होनी चाहिए. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि हमारा राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन (INDIA) हुआ भाजपा बैसाखियों पर आ गई अगर हमारा यहां भी गठबंधन होता तो परिणाम बहुत बदल जाते."

Haryana Election Results Live 2024: कैथल से आदित्य सुरजेवाला पीछे

हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला पीछे हो गए हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: पानीपत तीसरे राउंड में BJP आगे

पानीपत के तीसरे राउंड में पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे. ढांडा को मिले 4785 वोट. कांग्रेस के सचिन कुंडू को 2794 वोट, आजाद उम्मीदवार विजय जैन को अब तक 3577 वोट.

Haryana Election Results Live 2024: चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को बहुमत

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अब तक के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बीजेपी को 46 सीटों पर बढ़त मिली है तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी 51 सीटों पर आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब 2024 चुनाव के हालिया रुझानों में बीजेपी ने 51 सीटों पर बढ़त बना ली है. हालांकि, अंबाला कैंट से बीजेपी नेता अनिल विज अभी भी पीछे चल रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं. यहां से बीजेपी के योगेश बैरागी ने बढ़त बना ली है. अभी तक दोनों के बीच 2128 वोटों का अंतर है.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे

सुबह 10.08 तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य पांच सीटों पर बढ़त बनाए हैं.

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं हुड्डा हारें- अनिल विज

भूपेंद्र हुड्डा का जिक्र करते हुए अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग हैं, जो चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हारें. कहीं ऐसा तो नहीं कि इसीलिए कोंग्रेसी नाच रहे हों?

Haryana Election Results Live 2024: अनिल विज का बड़ा बयान

हरियाणा बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने चुनाव के रुझानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अभी तो पहला ही राउंड है. पहले तो बस स्कैनिंग हुई है, तभी वो दिखा रहें है 70, ऐसा नहीं होता. दूसरा राउंड होते ही बराबर हो गए हम. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है."

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में BJP को बहुमत

9.55 तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने 46 सीटें, यानी बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, कांग्रेस की सीटें घट कर 37 पर आ गई हैं. इसके अलावा, अन्य दल 4 और आइएनएलडी 3 पर आगे चल रही है.

Haryana Election Results Live 2024: चुनावी रुझानों के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा

हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब वह काउंटिंग सेंटर पर जा रहे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी ने छुआ 45 का आंकड़ा, कांग्रेस 40 से नीचे खिसकी

9.50 तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस की सीटें 40 से कम होकर 38 पर आ गई हैं.

Haryana Election Results Live 2024: चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग की ओर से अब तक के जो रुझान जारी किए गए हैं, उनमें बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अभय चौटाला की आईएनएलडी एक सीट पर तो निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी हुई कांग्रेस से आगे

9.48 तक के ताजा रुझानों में बीजेपी 42 पर तो कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. आंकड़े अब पूरी तरह से बदल चुके हैं. बीते दो घंटे में पहली बार बीजेपी कांग्रेस से आगे निकली है.

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 41-41 सीटों पर बढ़त बनाई ली है. शुरुआत में बीजेपी और कांग्रेस का जो भारी अंतर दिख रहा था, वह अब बिल्कुल खत्म हो गया है. 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा के रुझानों में BJP ने की वापसी

हरियाणा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अंतर खत्म होता दिख रहा है. 9.44 तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी ने 40 सीटों पर तो कांग्रेस ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

Haryana Election Results Live 2024: बहुमत के पीछे हुई कांग्रेस

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत और पूर्ण बहुत का आंकड़ा पार कर के 65 सीटें टच कर ली थीं. हालांकि, समय के साथ पार्टी की सीटें घटने लगीं. ताजा रुझान बता रहे हैं कि कांग्रेस अब 44 सीटों पर आगे चल रही है और बहुमत के आंकड़े के पीछे हो गई है.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में क्या कहते हैं चुनाव आयोग के रुझान

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं. बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 23 पर, INLD 1 सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.

Haryana Election Results Live 2024: रुझान में कांग्रेस की सीटें घट कर 51

शुरुआती रुझानों में सुबह 9.00 बजे तक कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली थी. हालांकि, 9.30 बजे तक के आंकड़ों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे दिख रही है. इसी के साथ कांग्रेस पूर्ण बहुमत के आंकड़े से नीचे आ गई है, लेकिन अभी भी बहुमत के पार है. वहीं, बीजेपी की सीटें बढ़ कर 32 हो गई हैं. रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अंतर घटता दिख रहा है.

Haryana Election Results Live 2024: अभय चौटाला-अर्जुल चौटाला दोनों आगे

INLD उम्मीदवार अभय चौटाला और अर्जुन चौटाला दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस की 55 पर बढ़त दिख रही है.

Haryana Election Results Live 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे

लाडवा विधानसभा सीट पर रुझानों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी अभी तक 24 सीटों पर आगे चल रही है.

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस मुख्यालय पर आतिशबाजी और जश्न

हरियाणा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है. इसके बाद से ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यालय के सामने मिठाइयां बांटी जाने लगी हैं तो वहीं आतिशबाजी का भी दौर चल रहा है और लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं.

Haryana Election Results Live 2024: करनाल से बीजेपी आगे

करनाल सीट से बीजेपी कैंडिडेट जगमोहन आनंद 1470 सीट से आगे चल रहे हैं. इस जिले की अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में सभी 90 सीटों के रुझान

सुबह 9.10 तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है. अन्य दल चार सीटों पर तो वहीं आईएनएलडी दो सीटों पर आगे चल रही है.

Haryana Election Results Live 2024: 'हरियाणा में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत'- आलोक शर्मा

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, "ये शुरुआती रुझान हैं, टिप्पणी करना उचित नहीं होगा लेकिन अगले एक-डेढ़ घंटे में रुझान स्पष्ट हो जाएंगे. हरियाणा में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में भारत गठबंधन सरकार बनाएगा. विधायक दल कांग्रेस नेता आलोक शर्मा का कहना है कि पर्यवेक्षक और आलाकमान दोनों राज्यों में सीएम का फैसला करेंगे. 

Haryana Election Results Live 2024: एग्जिट पोल से भी आगे जाएंगे एग्जैक्ट पोल- कांग्रेस उम्मीदवार

हरियाणा के झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा, "जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि यहां से हम भारी बहुमत से जीतेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक्जैक्ट पोल नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे."

Haryana Election Results Live 2024: 'पीएम मोदी को भी भेजेंगे जलेबी'- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं."

Haryana Election Results Live 2024: बादली बीजेपी उम्मीदवार को जीत की उम्मीद

हरियाणा के बादली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, "हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है. जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है. एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं."

Haryana Election Results Live 2024: पलवल की सभी सीटों पर कांग्रेस आगे

हरियाणा के पलवल जिले में सभी तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, करनाल की भी सभी पांच सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. नूंह की सभी सीटों पर भी कांग्रेस की बढ़त है

Haryana Election Results Live 2024: बहादुरगढ़, बादली, झज्जर से कांग्रेस आगे

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी की 14 सीटों पर बढ़त है. अन्य सात सीट और आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Haryana Election Results Live 2024: हिसार की 7 सीटों में से चार पर कांग्रेस को बढ़त

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान में हिसार जिले की सात सीटों में से चार पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, अब तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस 60 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

Haryana Election Results Live 2024: सीएम नायब सिंह सैनी फिर हुए आगे

लाडवा विधानसभा सीट के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिर आगे हो गए हैं. इससे पहले कुछ देर के लिए उनकी बढ़त कम हो गई थी.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में सभी मंत्री पीछे

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में सीएम नायब सिंह सैनी समेत सभी कैबिनेट मंत्री पीछे चल रहे हैं. लाडवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी भी पीछे हो गए हैं.

Haryana Election Results Live 2024: अंबाला कैंट से अनिल विज फिर आगे

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज फिर से आगे हो गए हैं. इससे पहले थोड़ी देर के लिए वह पीछे हो गए थे. हालांकि, अब उन्होंने फिर बढ़त बना ली है.

Haryana Election Results Live 2024: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने लगाया अर्ध शतक

सुबह 8.35 तक के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 19 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बना रही है. इसके अलावा, अन्य दल सात सीटों पर तो आइएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

Haryana Election Results Live 2024: हिसार से सावित्री जिंदल की बढ़त बरकरार

निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल हरियाणा की हिसार सीट से लगातार आगे चल रही हैं. बीजेपी से सहमति न बन पाने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया था. 

Haryana Election Results Live 2024: अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे

हरियाणा में सुबह 8.32 तक के शुरुआती रुझानों में अंबाला कैंट विधानसभा सीट से अनिल विज पीछे हो गए हैं. अनिल विज इसी सीट से 6 बार के विधायक हैं. वहीं, रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंतर ज्यादा दिख रहा है. अभी तक कांग्रेस 47 सीटों पर आगे तो वहीं बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.

Haryana Election Results Live 2024: सिरसा से गोपाल कांडा आगे

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में HLP प्रमुख गोपाल कांडा आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में भी उनकी पार्टी ने एक सीट हासिल की थी.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. सुबह 8.28 तक कांग्रेस 46 सीटों पर आगे है. बीजेपी 20 पर तो आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे है.

Haryana Election Results Live 2024: विनेश फोगाट जुलाना से आगे

कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट बैलट पेपर के शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. इसके अलावा, अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज आगे हैं. वहीं, कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने बढ़त बनाई हुई है. रेवाड़ी से कांग्रेस नेता चिरंजीव राव आगे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस 40 तो बीजेपी 28 पर आगे

सुबह 8.22 तक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 73 सीटों के रुझान सामने आने लगे हैं. रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 40 सीट पर आगे तो बीजेपी 28 पर आगे चल रही है. वहीं, आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अन्य भी तीन सीटों पर आगे है. इनमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल भी हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला पीछे

शुरुआती रुझानों में हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा चीफ दुष्यंत चौटाली पीछे चल रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

Haryana Election Results Live 2024: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बैलट पेपर काउंटिंग में ही कांग्रेस ने अब तक 38 सीटों पर बढ़त बना ली है और बहुमत की ओर जा रही है. वहीं, बीजेपी अभी तक 22 सीटों पर आगे है. INLD और अन्य दल भी 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Haryana Election Results Live 2024: आदित्य सुरजेवाला कैथल से आगे

कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेनाला आगे चल रहे हैं. इस सीट से पिछली बार रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था. 

Haryana Election Results Live 2024: अभय चौटाला ऐलनाबाद से आगे

आईनएलडी चीफ अभय चौटाला अपनी पारंपरिक सीट ऐलनाबाद से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी ने एक यही सीट जीती थी.

Haryana Election Results Live 2024: कांग्रेस 30 तो बीजेपी 10 पर आगे

8.11 तक पोस्टल बैलट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर तो बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. 

Haryana Election Results Live 2024: अंबाला कैंट से अनिल विज आगे

पोस्टल बैलट की काउंटिंग में अंबाला कैंट विधानसभा से पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज आगे चल रहे हैं. अनिल विज 6 बार के विधायक हैं.

Haryana Election Results Live 2024: हिसार से सावित्री जिंदल ने बनाई बढ़त

पोस्टल बैलट की काउंटिंग में हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाई हुई है. सावित्री जिंदल बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं.

Haryana Election Results Live 2024: बीजेपी 6 तो कांग्रेस 5 पर आगे

पोस्टल बैलट के काउंटिंग में सुबह 8.06 पर आए रुझान के मुताबिक, बीजेपी 6 सीटों पर तो कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस के चिरंजीव राव ने बढ़त बनाई है. वहीं, नूंह से बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं. फरीदाबाद से बीजेपी के विपुल गोयल आगे चल रहे हैं. 

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा के पहले रुझान में कांग्रेस आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बैलट पेपर की गिनती शुरू हो गई है और पहले ही रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. 

Haryana Election Results Live 2024: भजन कीर्तन में शामिल हुए सीएम सैनी

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी मतगणना से पहले ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग सुबह 8.00 बजे से शुरू हो गई है. जल्द ही पहला रुझान का सामने आ जाएगा और पता लग जाएगा कि बीजेपी और कांग्रेस में किसको बढ़त मिलेगी.

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में काउंटिंग से पहले सुरक्षा प्रबल

हरियाणा में वोटों की गिनती से पहले वोटों सुरक्षा की कड़ी तैयारियों की गई हैं. डीसीपी पंचकुला हिमाद्री कौशिक का कहना है, "कालका विधानसभा क्षेत्र और पंचकुला विधानसभा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है और हमने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं. इसके अलावा, पुलिस बल पूरे शहर में तैनात हैं, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं." 

Haryana Election Results Live 2024: 'भ्रष्ट सरकार से तंग आ गए हैं लोग'- आदित्य सुरजेवाला

कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव. लोग पिछले 10 साल से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे. एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे."

Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा किया था. अन्य के खाते में सात सीटें गई थीं. इसके अलावा, अभय चौटाला की आईएनएलडी 1 सीट लेकर आई थी और गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा को भी एक सीट ही मिली थी. 

Haryana Election Result 2024 Live: कैथल की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथों में

रणदीप सुरजेवाला की पारंपरिक सीट कैथल से उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछली बार इसी सीट से रणदीप सुरजेवाला को हार मिली थी, लेकिन इस बार विशेषज्ञों का कहना है कि बेटे आदित्य बड़ी मेजोरिटी से जीत दर्ज कर सकते हैं. वहीं, काउंटिंग शुरू होने से पहले आदित्य सुरजेवाला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते दिखे.

Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए चिंताजनक?

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि गतगणना में कांग्रेस की शुरुआत ही 20 से होगी और बीजेपी 20 तक आने की कोशिश करेगी. 

Haryana Election Result 2024 Live: '8 अक्टूबर जनता की जीत का दिन'- कुमारी सैलजा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने एक्स पोस्ट के जरिए जनता को संबोधित किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हरियाणा के वीर और जागरूक नागरिकों को विनम्र प्रणाम. आज वह ऐतिहासिक क्षण आ गया है, जब आपका हर एक वोट इतिहास रचेगा. 8 अक्टूबर – केवल तारीख नहीं, यह जनता की जीत, लोकतंत्र की शक्ति, और आपके विश्वास की विजय का दिन है. समस्त हरियाणावासियों को अग्रिम शुभकामनाएं!"

Haryana Election Result 2024 Live: करनाल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कुछ देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. करनाल के एसडी मॉडल स्कूल में बने काउंटिंग सेंटर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. 

Haryana Election Result 2024 Live: नतीजों से पहले ही कांग्रेस में जश्न का माहौल

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोट काउंटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है और दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं. मुख्यालय के सामने भारी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं, जो राहुल गांधी के बैनर हाथ में लिए बधाइयां बांट रहे हैं.

Haryana Election Result 2024 Live: नतीजों से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, ब्रह्मसरोवर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही हैं. एक ओर बीजेपी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का भरोसा है तो दूसरी ओर कांग्रेस और 10 साल बाद सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रही है. 

Haryana Election Result 2024:  'हरियाणा में तेज गति से हुआ विकास'- CM नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और बीजेपी सेवा के लिए काम करती है. चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस नेताओं की रात भारी रही होगी, लेकिन बीजेपी नेताओं को जीत का पूरा भरोसा है, इसलिए सभी चैन से सोए हैं.

Haryana Election Result 2024: सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट से की जाएगी. इसके आधे घंटे बाद (यानी 8:30) बजे तक ईवीएम की वोट काउंटिंग शुरू होगी. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना का ताजा अपडेट देखा जा सकेगा. 

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में 22 जिले, 90 विधानसभा सीटें और 93 मतगणना केंद्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 93 मतगणना केंद्र तैयार किए गए हैं. केवल बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी ऐसे क्षेत्र हैं जहां 2-2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. बाकी सभी 87 सीटों के लिए एक-एक काउंटिंग सेंटर्स हैं, जहां मंगलवार (8 अक्टूबर) की सुबह मतगणना शुरू की जाएगी.

Haryana Election Result 2024: हरियाणा की हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीटों पर सबकी नजर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) की दोपहर तक बिल्कुल साफ हो जाएंगे. इस बार हरियाणा की कई वीआईपी सीटें ऐसी हैं, जिनपर सबकी नजर है. 
- लाडवा विधानसभा सीट: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उम्मीद है कि लाडवा से जीत कर वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
- ऐलनाबाद विधानसभा सीट: विपक्ष के बड़े नेता माने जाने वाले INLD प्रमुख अभय चौटाला इस सीट से उम्मीदवार हैं.
- बादली विधानसभा सीट: पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता ओपी धनखड़ यहां से मजबूत प्रत्याशी हैं.
- जुलाना विधानसभा सीट: फेमस पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. 

Haryana Election Result 2024: 'हर जगह बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार'

शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है और वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. यही माहौल हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. 

Haryana Election Result 2024: रिजल्ट से पहले जान लें क्या कहते हैं EXIT POLL

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किए गए लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए थे. एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की ओर इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान लगाया है कि कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 53 से 65, बीजेपी को 18 से 28, आईएनएलडी को 1 से 5 और अन्य को 3 से 8 सीटें मिल सकती है. वहीं, 2019 के चुनाव में किंगमेकर रही दुष्यंत चौटाला की जेजेपी इस बार एग्जिट पोल में खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है.

Haryana Election Result 2024: कांग्रेस को मिलेगा 'भारत जोड़ो यात्रा' का फायदा?

हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की वजह से राज्य में जो माहौल बना, उसका फायदा उनकी पार्टी को जरूर मिलेगा. रोहतक सांसद ने कहा कि 10 साल से हरियाणा का नुकसान करने वाली बीजेपी से पावर वापस लेने का समय आ गया है. कांग्रेस के प्रति जनता में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. 

Haryana Election Result 2024: CM नायब सिंह सैनी का दावा- बीजेपी बनाएगी सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजे आने से पहले दावा किया है कि राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले ही सरकार बनाने वाली है. पार्टी को गठबंधन करने की भी आवश्यक्ता नहीं होगी. हालांकि, अगर अलायंस की जरूरत पड़ती भी है, तो सोचेंगे. पार्टी की ओर से हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है. 

Haryana Election Result 2024: कड़ी सुरक्षा में रखी गईं EVM 

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सोमवार को घोषणा की कि मतगणना प्रक्रिया से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग द्वारा एक कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है. ईवीएम को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अंदर 4 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जो कि कड़ी निगरानी में हैं.

बैकग्राउंड

Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसी के साथ साफ हो गया है कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. कांग्रेस के लिए चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे.


हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनकी हार और जीत का फैसला पोस्टल बैलट और ईवीएम में दर्ज वोटों से होगा. राज्य में 101 महिला प्रत्याशी भी हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा, एएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मुकाबले में हैं. यहां 5 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे.


हरियाणा में 65.65 प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा की 20,354,350 मतदाता में से 65.65 प्रतिशत ने वोटिंग में हिस्सा लिया. मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों के बीच भिड़ंत भी देखी गई जिसके बाद सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. 


क्या जीत दर्ज कर पाएंगे ये नए चेहरे?
विधानसभा चुनाव में कई कद्दावरों की साख दांव पर है, कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा जिनमें रेस्लर विनेश फोगाट भी शामिल हैं. विनेश जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वह कैथल से मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बगावत देखी गई और कुछ नामी चेहरे निर्दलीय मैदान में उतर गए. 


कौन कौन वीआईपी उम्मीदवार?


चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं. तोशाम सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.


डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मैदान में हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.


ये भी पढ़ें - Election Results 2024 Live Coverage: कब और कहां देखें हरियाणा चुनाव रिजल्ट? सबसे सटीक अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.