Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक! पार्टी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कांग्रेस को फिर झटका
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यहां बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें मिली है. वहीं दो सीट अभय चौटाला की पार्टी आईएनएलडी को मिली है.
हरियाणा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, "इस जीत का श्रेय तीन पक्षों को जाता है-हरियाणा की जनता, बीजेपी का केंद्र नेतृत्व जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं और पार्टी के सभी सदस्य जिन्होंने टीम में काम किया और एक अच्छी रणनीति के जरिए जीत हासिल की. ये सभी की जीत है."
हरियाणा की उचाना कलां सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोट के अंतर से जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेन्द्र सिंह को हरा दिया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है. अत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह को हराया.
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (जो उचाना सीट से निवर्तमान विधायक हैं) पांचवें स्थान पर हैं. अत्री को 48,968 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिंह (जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं) को 48,936 वोट मिले. वहीं चौटाला को 7,950 वोट मिले. हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई.
अंबाला कैंट सीट से जीते वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज जीत ली है. पूर्व गृह मंत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 मतों के अंतर से हराया. विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज की है.
हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए.गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई.
हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए.गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल मिड्ढा और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मौजूदा विधायक मम्मन खान ने अपने-अपने क्षेत्रों से मंगलवार को जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला भी शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जींद से बीजेपी के मौजूदा विधायक मिड्ढा ने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को 15,860 मतों से हराया. वहीं खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के नसीम अहमद को 98,441 मतों के भारी अंतर से हराया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कैथल सीट पर बीजेपीके मौजूदा विधायक लीला राम को 8,124 मतों से हराया. वहीं खरखौदा से बीजेपीके पवन खरखौदा ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को 5,635 मतों से हराया. सफीदों सीट पर बीजेपीके राम कुमार गौतम ने कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगोली को 4,037 मतों से हराया. कांग्रेस के राम करण ने शाहबाद सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद को 6441 मतों से हराया।कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अरोड़ा ने थानेसर से निवर्तमान मंत्री सुभाष सुधा को 3,243 मतों से हराया.
इनेलो के अभय चौटाला हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल से 15,000 मतों के अंतर से हारे.
चुनाव आयोग के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह के खिलाफ 16,054 मतों के अंतर से जीत हासिल की. हरियाणा की 90 सीटों में से 50 सीटों पर भाजपा आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. वोटों की गिनती जारी है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं. ये सारा काम प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है."
हरियाणा की जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विजेता उम्मीदवार विनेश फोगाट ने रोड शो किया.हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पीछे होने पर उन्होंने कहा, "सब्र रखो, सब्र रखो.."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 सीटों पर है.
गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71,465 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.
हरियाणा में अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इस चुनावी नतीजों का श्रेय सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरा का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई है. मैं हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दिलवाई है. मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना के बीच मनोहर लाल खट्टर के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग से धर्मेंद्र प्रधान ,विप्लव देव, सुरेन्द्र सिंह नागर और जितिन प्रसाद पूर्व सीएम के आवास से निकल गए हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अंबाला कैंट से 14 राउंड की गिनती के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज 8805 वोटो से आगे हैं.
अंबाला कैंट
राउंड नंबर..14
भाजपा- अनिल विज... 3959
कांग्रेस- परविंदर परी......548
निर्दलीय- चित्रा.....2874
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चीज़ तो ये की किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेना चाहिए, आज के चुनाव से सबसे बड़ी सबक है की कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में महनत करनी चाहिए.
थानेसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार अरोड़ा ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के सुभाष सुधा 3243 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "शाम के 4 बजे तक ही असल परिणाम पता चल पाते हैं. पिछले 10 सालों से वहां(हरियाणा) लोगों में नाराजगी थी और वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी हमें आशा है."
हरियाणा की हांसी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद भयाना की जीत हुई है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़ 21 हजार 460 वोटों के अंतर से हार गए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 2333 वोट मिले हैं. जेजेपी उम्मीदवार को केवल 516 वोट ही मिले हैं.
पिहोवा विधानसभी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप चट्ठा ने 6553 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वहीं, बीजेपी के जय भगवान शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर तीसरे स्थान पर रहने वाले आईएनएलडी उम्मीदवार बलदेव सिंह केवल 1772 वोट मिले हैं. वहीं, जेजेपी उम्मीदवार सुखविंदर कौर को केवल 1253 मत मिले हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 890 वोट ही मिले हैं.
लगातार कई राउंड में पीछे रहने वाले बीजेपी नेता ने फिर बढ़त बना ली है. निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा अब करीब ढाई हजार वोटों के अंतर से पीछे हो गई हैं.
जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है. 15 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.
हरियाणा की खरखौदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा की जीत हुई है. वहीं, कांग्रेस के जयवीर सिंह 5,635 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में दूसरा परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया है. यहां बीजेपी के डॉ. कृष्ण लाल ने 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के महावीर गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा है.
नूंह विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद को 46963 वोटों के अंतर से जीत मिली है. वहीं, दूसरे नंबर पर INLD के ताहिर हुसैन रहे और बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. यहां जजपा प्रत्याशी बिरेंदर को केवल 1570 वोट ही मिले.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम जारी हो गया है. नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद की बड़ी जीत हुई है.
जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला की सीट डबवाली पर 9 राउंड की वोटिंग हो चुकी है और जजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के अमित सिहाग आगे हैं और बीजेपी के आदित्य देवीलाल तीसरे नंबर पर हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नुकसान दुष्यंत चौटाला की जजपा को मिलता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 10 सीटें लाकर और बीजेपी से गठबंधन कर सत्ता में आने वाली जेजेपी इस बार एक भी सीट लाती नहीं दिख रही. इतना ही नहीं, पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला जो हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वह उचाना कलां सीट से दूसरे या तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि छठे स्थान पर हैं. उनके आगे 3 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
उचाना कलां सीट से हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर चल रहे हैं. उनके आगे तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं, इस सीट से कांग्रेस लीड कर रही है और बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर कांग्रेस ने बड़ी रणनीति बनाई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के अलग-अलग काउंटिंग सेंटर पर हेलीकॉप्टर से पहुंच सकते हैं.
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर बीजेपी सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी भाजपा पर भरोसा रखा. कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा कि जब बीजेपी से उनका सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें, लेकिन अभी नतीजे आना बाकी है."
हरियाणा के अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी. कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा. सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की.
हरियाणा की टोहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह 524 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके पीछे बीजेपी के देवेंद्र सिंह बाली हैं. 8 राउंड की मतगणना तक दोनों उम्मीदवारों में फिलहाल कांटे की टक्कर चल रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार, लोहारू विधानसभा सीट पर 18 में से 7 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. कांग्रेस के राजबीर फिलहाल आगे चल रहे हैं और बीजेपी के जय प्रकाश दलाल पीछे हैं. दोनों के बीच वोटों का अंतर केवल 68 का है.
चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों में अंबाला सिटी सीट पर 11 राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा आगे चल रहे हैं और बीजेपी के असीम गोयल ट्रेल कर रहे हैं. दोनों में वोटों का अंतर महज 294 है.
हरियाणा की अंबाला कैंट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा महज 545 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ट्रेल कर रहे हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान में बीजेपी को बहुमत मिला है. इसको लेकर गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई देने लगे हैं.
हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस अब तक काफी पिछड़ गई है. इसी बीच पार्टी सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव नतीजों की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं. कुमारी सैलजा ने इलेक्शन कमीशन से पूछा है कि अचानक नतीजे जारी करने की स्पीड कम क्यों हो गई है?
हरियाणा के रुझानों पर स्वर्गीय शरद यादव की बेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुभाषिनी यादव ने अपनी पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "हुजन को साथ लेकर चलना पड़ेगा. शुरुआत और अंत यही है."
हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनियां का कहना है, ''हरियाणा में हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे. जनता की ये आवाज पीएम मोदी तक जानी चाहिए.'' इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "दोनों राज्यों से भाजपा का सफाया तय है. आज रुझानों में काटे की टक्कर दिखाई जा रही है लेकिन वोट प्रतिशत में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में आगे है. अभी बहुत राउंड की गिनती आगे है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी, भाजपा का सूपड़ा साफ होगा, ऐसा हमें विश्वास है."
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर डीपीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा, “ये केवल शुरुआती रुझान हैं. हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे.''
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में पिछड़ने के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का सवाल है कि चुनाव आयोग नतीजे जारी करने में ज्यादा समय क्यों लगा रहा है?
ईसीआई के चुनावी रुझानों के मुताबिक, जुलाना सीट पर विनेश फोगाट केवल 38 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, "इस देश की जनता बीजेपी की नीतियों और काम से संतुष्ट है और उसका प्रमाण विधानसभा चुनाव में जनता ने दिया है, स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हमें पूरा विश्वास है कि नतीजे ऐसे ही आने वाले हैं. रुझानों से मुझे लगता है कि 52 सीटें हम जीतेंगे."
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी प्रमुख अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं. 7 राउंड तक की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी, मुझे पूरी उम्मीद थी कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, जनता बीजेपी के साथ है. निश्चित रूप से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी, वहीं जम्मू-कश्मीर में निश्चित रूप से बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन होगा."
महाराष्ट्र से शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा, "कल नायब सैनी कह रहे थे कि चुनाव जीतने के लिए मैंने पूरी व्यवस्था की है. वेबसाइट पर कांग्रेस पीछे दिखाई दे रही है, लेकिन परिणाम पूरे आने दीजिए. जैसे यहां मराठी लोगों के बीच लड़ाई है, वैसे ही हरियाणा में मतदाता अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं."
11.35 तक के रुझानों के मुताबिक, हरियाणा की 12 शहरी सीटों में से 10 पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है तो वहीं 2 पर कांग्रेस आगे है.
हरियाणा के चुनावी रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए है. हालांकि, वोट शेयर के मामले में कांग्रेस फिल्हाल बीजेपी से आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कांग्रेस को 40.08 फीसदी वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी को अब तक 39.06 प्रतिशत वोट मिले हैं.
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से रुझानों में विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार ने 1237 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों के मुताबिक, अंबाला कैंट से निर्दलीय चित्रा सरवारा, गनौर से निर्दलीय देवेंदर कादियान, हिसार से सावित्री जिंदल और बहादुरगढ़ से राजेश जून आगे चल रहे हैं.
हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अत्तर लाल आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी की आरती सिंह पिछड़ गई हैं. दोनों में वोट का अंतर पांच हजार से ज्यादा का है.
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कहा, "इसपर 4 बजे तक मैं आधिकारिक बयान दूंगी. पहले पूरी स्पष्टता आ जाए फिर मैं इसपर बात करूंगी."
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट पर हालिया रुझानों के अनुसार, सावित्री जिंदल लगभग 4 हजार वोट से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के राम निवास रारा दूसरे और बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से आगे चल रहे हैं. यह उनकी पारंपरिक सीट है, जहां से वे अब तक 825 वोट से आगे चल रहे हैं.
हरियाणा की ऊचाना कलां विधानसभा सीट के रुझान दुष्यंत चौटाला के लिए टेंशन वाली स्थिति बना रहे हैं. 11.11 तक चुनाव आयोग के अब तक के रुझान में दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह लीड कर रहे हैं.
हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा करीब 1200 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी नेता अनिल विज पीछे हो गए हैं. ये वही चित्रा सरवारा हैं, जिन्हें बागी होने के बाद कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
बीजेपी नेता केके शर्मा ने कहा, "कांग्रेस जमीनी हकीकत से बहुत परे है. उन्हें जमीन से कुछ लेना-देना नहीं है. वो हवाबाजी में रहते हैं, भ्रांति पैदा करते हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में भी ऐसा किया. जनता उनके झूठ को समझने लगी है और वो किसी भी भ्रम में फंसने वाली नहीं है. कांग्रेस के अंदर जो 'अंतर्कल' है वो भी इसी कारणों से है. उस 'अंतर्कल' से भी जनता का भला नहीं होने वाला था."
बीजेपी नेता के. के. शर्मा ने कहा, "अभी तो परिणाम पूरे आने बाकी हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी वहां(हरियाणा में) तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे."
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी. सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और वो ही जीतेगी. यह विचारधारा की लड़ाई की है. लोकतंत्र में लड़ाई विचारधारा की ही होनी चाहिए."
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज 2/16 राउंड की मतगणना के बाद 1199 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अनिल विज ने कहा, "जैसा हमने सोचा था वैसा ही रिजल्ट आ रहा है. सुबह से इन्होंने नकली दूकान खोली थी, उसमें से नकली जलेबियां निकल रही थीं. कांग्रेस के अंदर वही जश्न मना रहे थे जो चाहते थे की हुड्डा हार जाएं." इसी के साथ अनिल विज ने अनिल विज ने 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' गाना गाते हुए खुशी जताई.
कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "अभी हम 2 राउंड देखने के बाद कुछ नहीं कह सकते, 1-2 घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. तीसरे राउंड में हम 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और ये अंतर और बढ़ेगा. कांग्रेस की सरकार बहुत बड़े बहुमत से आ रही है."
एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. भले ही रुझानों में अभी कांग्रेस पीछे चल रही है लेकिन समय के साथ आंकड़े पलटेंगे.
अंबाला कैंट से बीजेपी नेता अनिल विज पीछे हो गए हैं और निर्दलीय नेता ने बढ़त बना ली है. निर्दलीय नेता चित्रा 943 वोटों से आगे हैं.
हरियाणा की लाडवा विधानसभा सीट से अभी तक के रुझानों में सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपनी सीट से आगे ल रहे हैं.
हरियाण 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास 31 सीटें थीं. अभी तक के रुझानों में पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
ऊचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट भी जुलाना सीट से पीछे हो गई हैं.
हरियाणा के रुझानों में सिरसा विधानसभा सीट से एचएलपी प्रमुख गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बयान दिया है कि वह बीजेपी को समर्थन देंगे.
हरियाणा के चुनाव रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने के बावजूद सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ही सरकार बनाने वाली है. थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है.
हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "हम आश्वस्त हैं, कांग्रेस सरकार बनाएगी. हमें उम्मीद नहीं विश्वास है."
हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "अभी शुरुआती रुझान है, आम आदमी पार्टी का हरियाणा में खाता खुलेगा और एक अच्छा वोट शेयर मिलेगा. बीजेपी का जाना निश्चित है. हमारे कई उम्मीदवार बहुत मजबूती के साथ लड़े, मुझे लगता है कि हमारा खाता जरूर खुलेगा. अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. मैं सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहा हूं. सरकार किसी की भी बने लेकिन हरियाणा से इस अहंकारी भाजपा सरकार विदाई होनी चाहिए. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि हमारा राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन (INDIA) हुआ भाजपा बैसाखियों पर आ गई अगर हमारा यहां भी गठबंधन होता तो परिणाम बहुत बदल जाते."
हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला पीछे हो गए हैं.
पानीपत के तीसरे राउंड में पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे. ढांडा को मिले 4785 वोट. कांग्रेस के सचिन कुंडू को 2794 वोट, आजाद उम्मीदवार विजय जैन को अब तक 3577 वोट.
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अब तक के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बीजेपी को 46 सीटों पर बढ़त मिली है तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब 2024 चुनाव के हालिया रुझानों में बीजेपी ने 51 सीटों पर बढ़त बना ली है. हालांकि, अंबाला कैंट से बीजेपी नेता अनिल विज अभी भी पीछे चल रहे हैं.
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं. यहां से बीजेपी के योगेश बैरागी ने बढ़त बना ली है. अभी तक दोनों के बीच 2128 वोटों का अंतर है.
सुबह 10.08 तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य पांच सीटों पर बढ़त बनाए हैं.
भूपेंद्र हुड्डा का जिक्र करते हुए अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग हैं, जो चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हारें. कहीं ऐसा तो नहीं कि इसीलिए कोंग्रेसी नाच रहे हों?
हरियाणा बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने चुनाव के रुझानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अभी तो पहला ही राउंड है. पहले तो बस स्कैनिंग हुई है, तभी वो दिखा रहें है 70, ऐसा नहीं होता. दूसरा राउंड होते ही बराबर हो गए हम. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है."
9.55 तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने 46 सीटें, यानी बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, कांग्रेस की सीटें घट कर 37 पर आ गई हैं. इसके अलावा, अन्य दल 4 और आइएनएलडी 3 पर आगे चल रही है.
हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब वह काउंटिंग सेंटर पर जा रहे हैं.
9.50 तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस की सीटें 40 से कम होकर 38 पर आ गई हैं.
चुनाव आयोग की ओर से अब तक के जो रुझान जारी किए गए हैं, उनमें बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अभय चौटाला की आईएनएलडी एक सीट पर तो निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
9.48 तक के ताजा रुझानों में बीजेपी 42 पर तो कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. आंकड़े अब पूरी तरह से बदल चुके हैं. बीते दो घंटे में पहली बार बीजेपी कांग्रेस से आगे निकली है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 41-41 सीटों पर बढ़त बनाई ली है. शुरुआत में बीजेपी और कांग्रेस का जो भारी अंतर दिख रहा था, वह अब बिल्कुल खत्म हो गया है.
हरियाणा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अंतर खत्म होता दिख रहा है. 9.44 तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी ने 40 सीटों पर तो कांग्रेस ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत और पूर्ण बहुत का आंकड़ा पार कर के 65 सीटें टच कर ली थीं. हालांकि, समय के साथ पार्टी की सीटें घटने लगीं. ताजा रुझान बता रहे हैं कि कांग्रेस अब 44 सीटों पर आगे चल रही है और बहुमत के आंकड़े के पीछे हो गई है.
चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं. बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 23 पर, INLD 1 सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.
शुरुआती रुझानों में सुबह 9.00 बजे तक कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली थी. हालांकि, 9.30 बजे तक के आंकड़ों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे दिख रही है. इसी के साथ कांग्रेस पूर्ण बहुमत के आंकड़े से नीचे आ गई है, लेकिन अभी भी बहुमत के पार है. वहीं, बीजेपी की सीटें बढ़ कर 32 हो गई हैं. रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अंतर घटता दिख रहा है.
INLD उम्मीदवार अभय चौटाला और अर्जुन चौटाला दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस की 55 पर बढ़त दिख रही है.
लाडवा विधानसभा सीट पर रुझानों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी अभी तक 24 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है. इसके बाद से ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यालय के सामने मिठाइयां बांटी जाने लगी हैं तो वहीं आतिशबाजी का भी दौर चल रहा है और लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं.
करनाल सीट से बीजेपी कैंडिडेट जगमोहन आनंद 1470 सीट से आगे चल रहे हैं. इस जिले की अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.
सुबह 9.10 तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है. अन्य दल चार सीटों पर तो वहीं आईएनएलडी दो सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, "ये शुरुआती रुझान हैं, टिप्पणी करना उचित नहीं होगा लेकिन अगले एक-डेढ़ घंटे में रुझान स्पष्ट हो जाएंगे. हरियाणा में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में भारत गठबंधन सरकार बनाएगा. विधायक दल कांग्रेस नेता आलोक शर्मा का कहना है कि पर्यवेक्षक और आलाकमान दोनों राज्यों में सीएम का फैसला करेंगे.
हरियाणा के झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा, "जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि यहां से हम भारी बहुमत से जीतेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक्जैक्ट पोल नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे."
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं."
हरियाणा के बादली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, "हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है. जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है. एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं."
हरियाणा के पलवल जिले में सभी तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, करनाल की भी सभी पांच सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. नूंह की सभी सीटों पर भी कांग्रेस की बढ़त है
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी की 14 सीटों पर बढ़त है. अन्य सात सीट और आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान में हिसार जिले की सात सीटों में से चार पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, अब तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस 60 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
लाडवा विधानसभा सीट के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिर आगे हो गए हैं. इससे पहले कुछ देर के लिए उनकी बढ़त कम हो गई थी.
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में सीएम नायब सिंह सैनी समेत सभी कैबिनेट मंत्री पीछे चल रहे हैं. लाडवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी भी पीछे हो गए हैं.
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज फिर से आगे हो गए हैं. इससे पहले थोड़ी देर के लिए वह पीछे हो गए थे. हालांकि, अब उन्होंने फिर बढ़त बना ली है.
सुबह 8.35 तक के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 19 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बना रही है. इसके अलावा, अन्य दल सात सीटों पर तो आइएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल हरियाणा की हिसार सीट से लगातार आगे चल रही हैं. बीजेपी से सहमति न बन पाने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया था.
हरियाणा में सुबह 8.32 तक के शुरुआती रुझानों में अंबाला कैंट विधानसभा सीट से अनिल विज पीछे हो गए हैं. अनिल विज इसी सीट से 6 बार के विधायक हैं. वहीं, रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंतर ज्यादा दिख रहा है. अभी तक कांग्रेस 47 सीटों पर आगे तो वहीं बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में HLP प्रमुख गोपाल कांडा आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में भी उनकी पार्टी ने एक सीट हासिल की थी.
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. सुबह 8.28 तक कांग्रेस 46 सीटों पर आगे है. बीजेपी 20 पर तो आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे है.
कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट बैलट पेपर के शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. इसके अलावा, अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज आगे हैं. वहीं, कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने बढ़त बनाई हुई है. रेवाड़ी से कांग्रेस नेता चिरंजीव राव आगे हैं.
सुबह 8.22 तक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 73 सीटों के रुझान सामने आने लगे हैं. रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 40 सीट पर आगे तो बीजेपी 28 पर आगे चल रही है. वहीं, आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अन्य भी तीन सीटों पर आगे है. इनमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल भी हैं.
शुरुआती रुझानों में हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा चीफ दुष्यंत चौटाली पीछे चल रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बैलट पेपर काउंटिंग में ही कांग्रेस ने अब तक 38 सीटों पर बढ़त बना ली है और बहुमत की ओर जा रही है. वहीं, बीजेपी अभी तक 22 सीटों पर आगे है. INLD और अन्य दल भी 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेनाला आगे चल रहे हैं. इस सीट से पिछली बार रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था.
आईनएलडी चीफ अभय चौटाला अपनी पारंपरिक सीट ऐलनाबाद से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी ने एक यही सीट जीती थी.
8.11 तक पोस्टल बैलट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर तो बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
पोस्टल बैलट की काउंटिंग में अंबाला कैंट विधानसभा से पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज आगे चल रहे हैं. अनिल विज 6 बार के विधायक हैं.
पोस्टल बैलट की काउंटिंग में हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाई हुई है. सावित्री जिंदल बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं.
पोस्टल बैलट के काउंटिंग में सुबह 8.06 पर आए रुझान के मुताबिक, बीजेपी 6 सीटों पर तो कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस के चिरंजीव राव ने बढ़त बनाई है. वहीं, नूंह से बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं. फरीदाबाद से बीजेपी के विपुल गोयल आगे चल रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बैलट पेपर की गिनती शुरू हो गई है और पहले ही रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी मतगणना से पहले ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग सुबह 8.00 बजे से शुरू हो गई है. जल्द ही पहला रुझान का सामने आ जाएगा और पता लग जाएगा कि बीजेपी और कांग्रेस में किसको बढ़त मिलेगी.
हरियाणा में वोटों की गिनती से पहले वोटों सुरक्षा की कड़ी तैयारियों की गई हैं. डीसीपी पंचकुला हिमाद्री कौशिक का कहना है, "कालका विधानसभा क्षेत्र और पंचकुला विधानसभा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है और हमने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं. इसके अलावा, पुलिस बल पूरे शहर में तैनात हैं, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं."
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव. लोग पिछले 10 साल से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे. एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे."
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा किया था. अन्य के खाते में सात सीटें गई थीं. इसके अलावा, अभय चौटाला की आईएनएलडी 1 सीट लेकर आई थी और गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा को भी एक सीट ही मिली थी.
रणदीप सुरजेवाला की पारंपरिक सीट कैथल से उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछली बार इसी सीट से रणदीप सुरजेवाला को हार मिली थी, लेकिन इस बार विशेषज्ञों का कहना है कि बेटे आदित्य बड़ी मेजोरिटी से जीत दर्ज कर सकते हैं. वहीं, काउंटिंग शुरू होने से पहले आदित्य सुरजेवाला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते दिखे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि गतगणना में कांग्रेस की शुरुआत ही 20 से होगी और बीजेपी 20 तक आने की कोशिश करेगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने एक्स पोस्ट के जरिए जनता को संबोधित किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हरियाणा के वीर और जागरूक नागरिकों को विनम्र प्रणाम. आज वह ऐतिहासिक क्षण आ गया है, जब आपका हर एक वोट इतिहास रचेगा. 8 अक्टूबर – केवल तारीख नहीं, यह जनता की जीत, लोकतंत्र की शक्ति, और आपके विश्वास की विजय का दिन है. समस्त हरियाणावासियों को अग्रिम शुभकामनाएं!"
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कुछ देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. करनाल के एसडी मॉडल स्कूल में बने काउंटिंग सेंटर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोट काउंटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है और दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं. मुख्यालय के सामने भारी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं, जो राहुल गांधी के बैनर हाथ में लिए बधाइयां बांट रहे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, ब्रह्मसरोवर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही हैं. एक ओर बीजेपी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का भरोसा है तो दूसरी ओर कांग्रेस और 10 साल बाद सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रही है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और बीजेपी सेवा के लिए काम करती है. चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस नेताओं की रात भारी रही होगी, लेकिन बीजेपी नेताओं को जीत का पूरा भरोसा है, इसलिए सभी चैन से सोए हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट से की जाएगी. इसके आधे घंटे बाद (यानी 8:30) बजे तक ईवीएम की वोट काउंटिंग शुरू होगी. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना का ताजा अपडेट देखा जा सकेगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 93 मतगणना केंद्र तैयार किए गए हैं. केवल बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी ऐसे क्षेत्र हैं जहां 2-2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. बाकी सभी 87 सीटों के लिए एक-एक काउंटिंग सेंटर्स हैं, जहां मंगलवार (8 अक्टूबर) की सुबह मतगणना शुरू की जाएगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) की दोपहर तक बिल्कुल साफ हो जाएंगे. इस बार हरियाणा की कई वीआईपी सीटें ऐसी हैं, जिनपर सबकी नजर है.
- लाडवा विधानसभा सीट: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उम्मीद है कि लाडवा से जीत कर वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
- ऐलनाबाद विधानसभा सीट: विपक्ष के बड़े नेता माने जाने वाले INLD प्रमुख अभय चौटाला इस सीट से उम्मीदवार हैं.
- बादली विधानसभा सीट: पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता ओपी धनखड़ यहां से मजबूत प्रत्याशी हैं.
- जुलाना विधानसभा सीट: फेमस पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है और वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. यही माहौल हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किए गए लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए थे. एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की ओर इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान लगाया है कि कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 53 से 65, बीजेपी को 18 से 28, आईएनएलडी को 1 से 5 और अन्य को 3 से 8 सीटें मिल सकती है. वहीं, 2019 के चुनाव में किंगमेकर रही दुष्यंत चौटाला की जेजेपी इस बार एग्जिट पोल में खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है.
हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की वजह से राज्य में जो माहौल बना, उसका फायदा उनकी पार्टी को जरूर मिलेगा. रोहतक सांसद ने कहा कि 10 साल से हरियाणा का नुकसान करने वाली बीजेपी से पावर वापस लेने का समय आ गया है. कांग्रेस के प्रति जनता में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजे आने से पहले दावा किया है कि राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले ही सरकार बनाने वाली है. पार्टी को गठबंधन करने की भी आवश्यक्ता नहीं होगी. हालांकि, अगर अलायंस की जरूरत पड़ती भी है, तो सोचेंगे. पार्टी की ओर से हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है.
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सोमवार को घोषणा की कि मतगणना प्रक्रिया से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग द्वारा एक कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है. ईवीएम को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अंदर 4 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जो कि कड़ी निगरानी में हैं.
बैकग्राउंड
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसी के साथ साफ हो गया है कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. कांग्रेस के लिए चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे.
हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनकी हार और जीत का फैसला पोस्टल बैलट और ईवीएम में दर्ज वोटों से होगा. राज्य में 101 महिला प्रत्याशी भी हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा, एएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मुकाबले में हैं. यहां 5 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे.
हरियाणा में 65.65 प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा की 20,354,350 मतदाता में से 65.65 प्रतिशत ने वोटिंग में हिस्सा लिया. मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों के बीच भिड़ंत भी देखी गई जिसके बाद सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
क्या जीत दर्ज कर पाएंगे ये नए चेहरे?
विधानसभा चुनाव में कई कद्दावरों की साख दांव पर है, कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा जिनमें रेस्लर विनेश फोगाट भी शामिल हैं. विनेश जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वह कैथल से मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बगावत देखी गई और कुछ नामी चेहरे निर्दलीय मैदान में उतर गए.
कौन कौन वीआईपी उम्मीदवार?
चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं. तोशाम सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.
डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मैदान में हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें - Election Results 2024 Live Coverage: कब और कहां देखें हरियाणा चुनाव रिजल्ट? सबसे सटीक अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -