Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. रुझानों में बीजेपी बहुत आसानी से सरकार बनाती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक चार बजे तक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी की इस बंपर जीत पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है. जनता ने ऐसा संदेश दिया है कि मोदी सरकार की जो नीतियां हैं उसे जनता से स्वीकार किया है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. जनता परिपक्व है, जनता ने पीएम मोदी के कामों पर मुहर लगाई है. जनता अपने मन की बात सबको नहीं बताती है."
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा. सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया. यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी. बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है."
कांग्रेस के चुनावी मुद्दे 'किसान, जवान और पहलवान' पर उन्होंने कहा, "मुद्दा ये था कि हमने (भाजपा) जितना किसान, जवान और पहलवान के लिए किया है वो कांग्रेस कर ही नहीं सकती थी और यह जनता को पता है. वो लोग किसी भी प्रकार की बात करें लेकिन जनता को केवल सही बात ही पसंद आएगी. कांग्रेस के भ्रम में जनता नहीं आई है. जनता ने हमारे कामों और पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. मैं इसका श्रेय जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देता हूं."
ये भी पढ़ें