Vinesh Phogat News: हरियाणा की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली जुलाना पर कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि लोगों ने प्यार दिया. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा के लोगों को प्यार मिला. सभी क्षेत्रों के लिए काम करूंगी, जितना हो सका स्पोर्ट्स के लिए भी काम करूंगी.


इस सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले. वहीं बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 59065 वोट मिले. इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता दलाल को महज 1280 वोट मिले.






रेस्लिंग करियर पर लगेगा विराम?


क्या विनेश रेस्लिंग जारी रखेंगी? इस सवाल पर विनेश ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "राजनीति में आ गई हूं तो यहीं जारी रखेंगे. लोगों ने प्यार दिया है, मुझे जमीन पर उनके लिए काम करना पड़ेगा. दोनों चीजें (रेस्लिंग और राजनीति) एक साथ नहीं कर सकते हैं.''


मतगणना में कांग्रेस पिछड़ रही है. इस पर विनेश ने कहा, ''अभी इंतजार कीजिए. सारे रिजल्ट नहीं आया है. एक-एक सीट पर आ रहा है. हमारा भी पीछे चल रहा था. अब हम भी लीड में चल रहे हैं. जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.''


जुलाना की पहली महिला विधायक बनीं विनेश
करीब 20 साल के बाद कांग्रेस ने जुलाना में वापसी की है. एक तरह से जुलाना सीट पर विनेश फोगाट ने कांग्रेस का सूखा खत्म किया है. कांग्रेस के शमशेर सिंह 2005 में जुलाना से जीते थे. महत्वपूर्ण बात यह है कि विनेश फोगाट जुलाना सीट से पहली महिला विधायक हैं. 


ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2024: CM पुष्कर सिंह धामी ने जिन सीटों पर किया BJP का प्रचार वहां क्या है हाल? जानें- यहां