Congress Winning Candidate List: हरियाणा में नतीजे भले ही कांग्रेस के पक्ष में जाते ना दिख रहे हों लेकिन यह 2019 के चुनाव परिणाम के मुकाबले आंकडे़ में सुधार करती नजर आ रही है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शाम 4.30 बजे के आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस ने 27 सीटें जीत ली हैं और यह 9 पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने जिन सीटों पर चुनाव जीता है. उनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला-किलोई भी है. हुड्डा यहां से छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 


रणदीप सिंह सुरेजवाला के बेटे को मिली जीत
पंचकुला से चंद्र मोहन, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, अंबाला शहर से निर्मल सिंह मोहड़ा, शाहबाद से राम करण, थानेसर से अशोक कुमार अरोड़ा, पेहोवा से मनदीप चट्ठा, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, बरोदा से इंदुराज सिंह नरवाल, टोहाना से परमवीर सिंह, रतिया से जरनैल सिंह, कालावाली से शीशपाल केहरवाला, सिरसा से गोकुल सेतिया ने जीत दर्ज की है. आदित्य सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला के बेटे हैं और पहली बार राजनीति में कदम रख रहे हैं.


विनेश फोगाट ने जीता चुनावी दंगल
जुलाना से रेस्लर विनेश फोगाटा, ऐलनाबाद से भरत सिंह बैनीवाल, उकलाना से नरेश सेलवाल, लोहारू से राजबीर फरतिया, महम से बलराम डांगी, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बादली से कुलदीप वत्स, नूंह से आफताफ अहमद, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खां, पुनहाना से मोहम्मद इल्यास, हथीन से मो, इसराईल, पृथला से रघुबीर तेवतिया ने जीत दर्ज की है. ऐलनाबाद में भरत सिंह बैनीवाल ने अभय सिंह चौटाला को मात दी है.


ये प्रत्याशी अपनी सीट पर चल रहे आगे
सढौरा से रेनू बाला जीत गई हैं. जगाधरी से अकरम खान, गुहला से देवेंद्र हंस, कलायत से विकास सहारन, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया,नारनौंद से जस्सी पेटवाड़, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल और नांगल चौधरी से मंजूर चौधरी जीत गई हैं.


ये भी पढ़ें- Haryana Election Results: हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, कांग्रेस के 'हाथ' से क्यों फिसली जीत? समझें सियासत