Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की सियासी तस्वीर अब साफ हो गई है, लेकिन कांग्रेस ने ऐसी तस्वीर की उम्मीद नहीं की थी. कांग्रेस उम्मीद कर रही थी, हरियाणा में 10 साल बाद फिर सरकार बनाएगी, लेकिन हुआ इसका कुछ उल्टा. वहीं, हैरानी की बात ये भी रही कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी अपनी सीट से चुनाव हार गए.
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. यहां बीजेपी ने उनके सामने हरेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. अब चुनाव के परिणाम में हरेंद्र सिंह ने कुल 68697 वोट पाकर जीत दर्ज की. वहीं, उदयभान के खाते में 66065 वोट आए. ऐसे में उदयभान 2632 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
होडल विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार नवीन रोहिला रहीं, जिनको कुल 2077 वोट मिले. वहीं, INLD के उम्मीदवार सुनील कुमार 1838 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे. वहीं, आम आदमी पार्टी के मनोहर को केवल 292 वोट मिले. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी उम्मीदवार सतवीर के खाते में 281 वोट आए.
उदयभान ने किया था रिकॉर्ड जीत का दावा
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस चीफ उदयभान ने बीते दिन ही भरोसा जताया था कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली है और साल 2005 का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. दरअसल, साल 2005 में कांग्रेस ने 90 में से कुल 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.
साल 2022 में प्रदेश अध्यक्ष बने थे उदयभान
हरियाणा में कांग्रेस ने पुनर्गठन के बाद 27 अप्रैल 2022 को उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. तबसे राज्य में कांग्रेस की कमान वही संभाल रहे थे. हालांकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को यह फैसला रास नहीं आया था. दावा किया जाता है कि उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हरियाणा कांग्रेस चीफ न रहते हुए भी हुड्डा का पार्टी इकाई पर पूरा कंट्रोल था. मौके-बे-मौके बीजेपी भी यह दावा करती रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की जिन 19 विधानसभा सीटों पर सीएम योगी ने की रैली वहां क्या है हाल? 4 सीटों पर कांग्रेस आगे