Haryana BJP Sankalp Patra: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार (19 सितंबर) को रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी इस मौके पर मौजूद थे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बार प्रदेश के युवाओं से कई वादे किए हैं. इनमें सबसे प्रमुख वादा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देने की है.
बीजेपी के घोषणा पत्र युवाओं को रोजगार देने के मकसद से ये भी वादा किया है कि IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण भी प्रदेश में होगा. प्रति शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार विशेष उद्यमी प्रोत्साहन योजना पर अमल करेगी.
बीजेपी घोषणा के पत्र में युवाओं के लिए और क्या है?
- दो लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी देने का भी वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के जरिए की है.
- पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड भी बीजेपी सरकार देगी.
- भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति बीजेपी सरकार मुहैया कराएगी.
- सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी.
- बीजेपी सरकार हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर युवाओं को आधुनिक तकनीकी आधारित स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेगी.
हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर का वोटिंग होगी. हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. पांच अक्टूबर को डाले गए वोटों की गिनती पांच अक्टूबर को होगी.
हरियाणा में BJP का संकल्प पत्र: महिलाओं के लिए लाडो बहन योजना, युवाओं के लिए इतनी नौकरी का वादा